[ad_1]
संस्थान के तकरीबन 20 से अधिक कलाकारों ने सुर, लय और ताल में सदाबहार गीतों की माला पिरोकर संस्थान परिसर को गुंजा दिया।
संगीत आश्रम संस्थान के तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह के आखिरी दिन बॉलीवुड के लेजेण्डरी संगीत निर्देशक सलिल चौधरी और रोशन के संगीतबद्ध गीतों की सुरीली शाम संजोई गई। इसमें संस्थान के तकरीबन 20 से अधिक कलाकारों ने सुर, लय और ताल में सदाबहार गीतों की
.
संगीत आश्रम संस्थान के तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह के आखिरी दिन बॉलीवुड के लेजेण्डरी संगीत निर्देशक सलिल चौधरी और रोशन के संगीतबद्ध गीतों की सुरीली शाम संजोई गई।
इसी प्रकार प्रीति प्रधान ने दिल तड़प तड़प के, जयति कुमारी ने इतना मुझसे तू प्यार बढ़ा, लक्ष्य शर्मा ने आररत तारारम, प्रियंका ने मैंने तेरे लिए सात रंग के, जगदीश ने दिल जान कह सका, अंजली शर्मा ने ये दिन क्या आए, राघव, नीत, आलिया, अभिराम व प्रिया ने इंस्ट्रृमेंटल पर जिंदगी कैसी है पहली की सुरीली प्रस्तुति देकर माहौल में बॉलीवुड संगीत की मेलॉडी का रस घोल दिया। अकॉर्डियन पर सुलेमान खान, हारमोनियम पर वत्सल अनुपम, तबले पर वरुण, इलेक्ट्रॉनिक पेड पर गर्वित, गिटार पर देवांक व दिशा शर्मा ने संगति की। संचालन वीना अनुपम ने किया। अंत में संस्थान सचिव अमित अनुपम ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया।
[ad_2]
Source link