[ad_1]
PM Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री मोदी शनिवार (16 नवंबर) को नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. 3 देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले शनिवार (16 नवंबर) को पीएम मोदी ने कहा कि नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर मैं अपनी पहली नाइजीरिया यात्रा पर जा रहा हूं. पीएम मोदी ने पश्चिमी अफ्रीका में नाइजीरिया को भारत का सबसे घनिष्ठ पार्टनर बताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मेरी यात्रा भारत-नाइजीरिया की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का अवसर होगी, जो कि लोकतंत्र और विविधता में साझा विश्वास पर आधारित है. पीएम मोदी ने अबूजा समेत नाइजीरिया के अलग अलग हिस्सों में रहने वाले भारतीय समुदाय को लोगों का ज़िक्र करते हुए कहा कि मैं भारतीय समुदाय और नाइजीरिया के दोस्तों से मिलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं, जिन्होंने मुझे हिंदी में गर्मजोशी से भरे स्वागत संदेश भेजे हैं.
ब्राजील जी-20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ब्राजील यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लूंगा. पिछले साल भारत की अध्यक्षता में जी 20 का सफल आयोजन हुआ था और भारत ने जी 20 को न सिर्फ आम आदमी से जोड़ा बल्कि ग्लोबल साउथ के देशों की मुख्य प्राथमिकताओं को इसका एजेंडा बनाया. पीएम ने कहा कि एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के भारतीय नजरिया को ध्यान में रखते हुए सार्थक चर्चा के लिए तैयार हूं. इस मौके पर कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए विचारों का आदान-प्रदान करूंगा.
भारतीय प्रवासियों को देंगे सम्मान
पीएम मोदी ब्राजील के बाद गुयाना के लिए रवाना होंगे. अपनी गुयाना यात्रा पर पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर गुयाना का दौरा करूंगा. पिछले 50 सालों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली गुयाना यात्रा होगी. पीएम ने कहा कि भारत और गुयाना अपने अनूठे संबंधों को रणनीतिक दिशा देने के लिए विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, जो कि साझा विरासत, संस्कृति और मूल्यों पर आधारित है.
पीएम ने गुयाना में रहने वाले भारतीय प्रवासियों का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि मैं 185 साल से भी ज़्यादा समय से प्रवास करने वाले भारतीय प्रवासियों को सम्मान अर्पित करूंगा. इसके साथ ही गुयाना की संसद को भी पीएम मोदी संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी दूसरे भारतीय कैरीकॉम सम्मेलन में भी शामिल होंगे, जिसमें कैरेबियन देशों के नेता हिस्सा लेंगे.
[ad_2]
Source link