[ad_1]
कटनी में शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं की वजह से हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। मुख्य सड़कों से लेकर इलाके में आवारा पशुओं का झुंड है। रेलवे स्टेशन से सुभाष चौक की ओर जाने वाली सड़क पर दिन भर पशु बैठे रहते हैं। कई बार तो ये मवेशी आपस में भिड़ जाते हैं
.
पशु मालिकों से अपील, सड़क पर न जानें दे मवेशी- कलेक्टर
कलेक्टर ने नेशनल हाइवे और जिले के अन्य व्यस्त सड़कों पर घूमने वाले गौवंश, मवेशियों के जमावड़े से संभावित सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत आदेश जारी किया हुआ है। आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति, संस्था, पशु मालिक अपने पशुओं को खुले तौर पर सड़कों पर न छोड़े और ना ही सड़कों पर आने दें। आदेश का उल्लंघन करने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
150 आवारा पशुओं को गौशाला भेजा गया- नोडल अधिकारी
नगर निगम के नोडल अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि शहर से 150 आवारा पशुओं को हटाकर अमीरगंज के पास गौशाला भेजा गया है। 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। आवारा मवेशियों को हटाने के लिए दो शिफ्ट में 30 कर्मचारी तैनात है। शहर की सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने की कार्रवाई जारी है।
[ad_2]
Source link