[ad_1]
रीवा में कोरेक्स और गांजा के बाद अब ब्राउन शुगर और ड्रग्स का नशा भी पैर पसार रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह नशा धीरे-धीरे युवा पीढ़ी को अपनी चपेट में ले रहा है।
.
रीवा के बैकुंठपुर में पुलिस ने 19 वर्ष की युवती को 146 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर युवती को रिमांड में लिया है। पकड़ी गई युवती से पुलिस ब्राउन शुगर और नशे की तस्करी के संबंध में अन्य जानकारी जुटाने में लगी है।
जिले में नशे के बढ़ते कारोबार पर काफी बढ़ रहा है। हालांकि पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है। लेकिन आए दिन इस तरह के मामले देखने को मिल रहे हैं। गिरफ्तार युवती से पुलिस शनिवार को भी पूछताछ करेगी।
आरोपी युवती को पुलिस हिरासत में लिया गया है।
SDOP सिरमौर उमेश प्रजापति ने बताया कि बैकुंठपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए युवती को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। अन्य नशीला पाउडर भी पाया गया है। जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। जिसकी पैकिंग करने के पैकेट भी पाए गए हैं।
एसडीओपी ने बताया कि जब्त नशीली सामग्री की कीमत 4 लाख 39 हजार रूपए है।
बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ने पुलिस टीम के साथ मिलकर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बैकुंठपुर नगर के वार्ड क्रमांक 5 में एक घर में दबिश दी। जहां घर में तलाशी के दौरान पुलिस को 146 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। जिसकी कीमत 4 लाख 39 हजार 590 रूपए है। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में NDPS एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया है। अवैध कारोबार में संलिप्त एक युवती सोनम तिवारी 19 निवासी वार्ड क्र. 5 को गिरफ्तार कर लिया है,वहीं दो अन्य लोग फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link