[ad_1]
Mumbai Attacks Mastermind In Pakistan: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी पर एक तरफ पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने ये झूठ फैला रहा है की लखवी 2021 से पाकिस्तान की जेल में बंद है तो दूसरी तरफ एबीपी न्यूज के हाथ एक्सक्लूसिव वीडियो लगी है, जिसमें यह आतंकवादी अबु वासी के नाम से पाकिस्तान में ना सिर्फ खुलेआम घूम रहा है बल्कि फिटनेस चैलेंज में भाग ले रहा है.
कुल 3 मिनट 9 सेकंड की इस वीडियो में जकी उर रहमान लखवी एक इवेंट में पश अप कर कर रहा है, डम्बल उठा रहा है और कार्यक्रम का होस्ट लखवी की पहचान लोगों से अबु वासी के रूप में करवाते हुए बता रहा है कि उसने कभी नहीं देखा कि एक 63 साल का व्यक्ति इतना फिट और फुर्तीला हो सकता है.
अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र भी लखवी को आतंकी घोषित कर चुका
26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड लखवी ना सिर्फ भारत में प्रतिबंधित आतंकी है बल्कि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र भी लखवी को आतंकी घोषित कर चुका है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी साख सुधारने और FATF की ग्रे लिस्ट से बचने के लिए पाकिस्तान ने पूरी दुनिया के सामने साल 2021 में जकी उर रहमान लखवी को 15 साल की कैद की सजा सुनाई थी, लेकिन एबीपी न्यूज की पड़ताल में ये सजा महज एक दिखावा साबित हुई.
कुछ ही महीनों में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी
खुफिया सूत्रों की मानें तो लखवी रावलपिंडी और लाहौर में आराम से रह रहा है और यह उसे अबु वासी के नाम देना पाकिस्तानी सेना का पैंतरा था, जो वीडियो के आने से ध्वस्त हो गया है. अब सवाल यह उठता है कि कुछ ही महीनों में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. ऐसे में पाकिस्तान, जहां आतंकी इस तरह से खुले घूम रहे हैं, वहां क्या सच में कोई टीम सुरक्षित रह भी सकती है.
यह भी पढ़ें- ‘भारत की अष्टलक्ष्मी है पूर्वोत्तर’, बोडोलैंड महोत्सव में बोले PM मोदी, जानें संबोधन की बड़ी बातें
[ad_2]
Source link