[ad_1]
इंदौर की शान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाली पैराप्लेजिक खिलाड़ी पूजा गर्ग को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री तथा युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली में सम्मानित किया। पूजा मंत्री मांडविया के विशेष निमंत्रण पर उनसे
.
पूजा गर्ग ने न केवल खेल जगत में बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी साहस और दृढ़ संकल्प की मिसाल कायम की है। गौरतलब है कि पूजा कैंसर एवं स्पाइनल कॉर्ड इंजरी जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं। इसके बावजूद उन्होंने न केवल कई अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है बल्कि हाल ही में कैंसर जागरूकता की इस मुहिम के तहत नाथुला दर्रे की यात्रा बाइक से पूरी की है। उनका उद्देश्य कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाना और पीड़ितों में जीने का हौसला जगाना है।
मंत्री मांडविया ने पूजा की इस प्रेरणादायक पहल की सराहना करते हुए कहा पूजा ने कठिनाइयों के बावजूद खेल में अपने सर्वोत्तम प्रदर्शन के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी निभाया है। ऐसे साहसी खिलाड़ी भारत का गौरव हैं। मुलाकात के दौरान पूजा ने मंत्री मांडविया से देशभर में कैंसर रोगियों के लिए एक विशेष काउंसलिंग और सहायता केंद्र खोलने का अनुरोध किया, ताकि ऐसे लोग जो अपनी बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें भावनात्मक और मानसिक समर्थन मिल सके। इस पर मंत्री मांडविया ने इस मुहिम का हर संभव समर्थन देने का वचन दिया। पूजा ने मंत्री को सिक्किम से लाई एक विशेष पेन उपहार स्वरूप भेंट की। मंत्री मांडविया ने पूजा की इस यात्रा के प्रयासों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के लिए हर संभव सहायता का भरोसा दिया और कहा पूजा जैसी बेटियां भारत की असली शक्ति हैं। उनका साहस और संकल्प पूरे देश को प्रेरणा देता है। पूजा गर्ग की यह यात्रा भारत के साहसी और निडर खिलाड़ियों का प्रतीक है, जो यह साबित करती है कि असली जीत हौसले और संकल्प की होती है। इंदौर की इस बेटी को उनके साहस, मेहनत, और समाज के प्रति योगदान के लिए सलाम।
[ad_2]
Source link