[ad_1]
White House New Chie of Staff: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सूसी विल्स को व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है. अमेरिका के नवनिर्वाचित उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “यह बहुत अच्छी खबर है. सूसी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए अभियान में बहुत बड़ी संपत्ति थीं और व्हाइट हाउस में भी बहुत बड़ी संपत्ति होंगी. वह वाकई बहुत अच्छी इंसान हैं. आगे बढ़ो!” बता दें कि सूसी विल्स व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ बनने वाली पहली महिला होंगी.
क्या कहा ट्रंप ने अपने आदेश में?
जनवरी में संभावित शपथ ग्रहण से पहले सूसी विल्स की नियुक्ति ट्रंप का पहला बड़ा फैसला है. अपने आदेश में ट्रंप ने कहा, “सूसी विल्स ने मुझे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत हासिल करने में मदद की है. वह मेरे 2016 और 2020 के सफल अभियानों का अभिन्न अंग थीं. सूसी सख्त, स्मार्ट, इनोवेटिव हैं. सूसी अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए अथक प्रयास करती रहेंगी. संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में सूसी का होना एक अच्छी तरह से योग्य सम्मान है. मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे देश को गौरवान्वित करेंगी.”
कौन हैं सूसी विल्स?
सूसी विल्स फ्लोरिडा की एक अनुभवी रिपब्लिकन रणनीतिकार हैं. सूसी ने ही 2016 और 2020 में फ्लोरिडा में ट्रंप के इलेक्शन कैंपेन की अगुवाई की थी. इस बार ट्रंप के सबसे अनुशासित और बेहतरीन तरीके से चलाए गए अभियान का पूरा क्रेडिट सूसी विल्स को ही दिया जा रहा है. सूसी विल्स डोनाल्ड ट्रंप के साथ 2015 में जुड़ी थीं.
क्या होता है चीफ ऑफ स्टाफ का काम?
चीफ ऑफ स्टाफ अमेरिकी सरकार में एक कैबिनेट पद है. इसकी नियुक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति की ओर से की जाती है. इसके लिए सीनेट की मंजूरी की आवश्यकता नहीं होती है. इस पद पर नियुक्त शख्स सिर्फ राष्ट्रपति को रिपोर्ट करता है. चीफ ऑफ स्टाफ का काम राष्ट्रपति के एजेंडे को क्रियान्वित करने के साथ ही प्रतिस्पर्धी राजनीतिक और नीतिगत प्राथमिकताओं को कंट्रोल करना होता है. उन्हें गेटकीपर टर्म भी दिया जाता है, जो यह मैनेज करते हैं कि राष्ट्रपति तक कौन पहुंच सकता है. साथ ही राष्ट्रपति से मिलने वाले लोगों को कब और कैसे बुलाना है, यह भी चीफ ऑफ स्टाफ तय करता है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link