[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपना पूरा दिन मुंबई के सिद्धिविनायक और बाबुलनाथ मंदिर में आशीर्वाद लेने में बिताया. साथ ही उन्होंने फैंस को शांति बनाए रखने का संदेश भी दिया है.
अमिताभ बच्चन चाहे अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आए, या अपनी किसी फिल्म में या फिर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वह हर जगह अपने फैंस का दिल जीत ही लेते हैं. खासतौर पर अपने व्लॉग में तो वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपने गुजरे वक्त की बातें शेयर करते नजर आते हैं. हाल ही में बॉलीवुड के शहंशाह ने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि वह बीते दिनों सिद्धिविनायक और बाबुलनाथ भगवान के दर्शन करने गए थे.
पोस्ट शेयर कर की फैंस से अपील
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ब्लॉग पर जानकारी दी है कि वह सिद्धिविनायक और बाबुलनाथ भगवान के दर्शन करके आए हैं. अपनी पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘धार्मिक दिव्यता, प्रार्थना और सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद पाने से भरा दिन… सिद्धिविनायक के मंदिरों के दर्शन… बाबुलनाथ और उसके बाद अपनेपन की असीम भावना… विश्वास… हमेशा शांति और प्रेम बना रहे.’
खाने को लेकर दिया था बड़ा अपडेट
4 नवंबर को, बिग बी ने दीपावली पर खान पान को लेकर भी अपने विचार शेयर किए थे. उन्होंने बताया कि ‘उपभोग से परहेज, जिसे जानबूझकर टाला जा रहा था, अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण टूट गया. बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘एक और रविवार बीत गया… और खान पान को लेकर जो परहेज मैं कर रहा था, उसे जानबूझकर टाल रहा था, वह किन्ही कारणों से टूट गया… विश्वास यह था कि शायद मनोवैज्ञानिक रूप से मैं सही कर रहा था, लेकिन विशेषज्ञों से जांच करने पर पता चला कि इसका मेरे अनुमान से कोई लेना-देना नहीं था.’
बता दें कि ‘सिद्धिविनायक मंदिर’ का निर्माण मूल रूप से लक्ष्मण विथु और देउबाई पाटिल ने नवंबर 1801 में करवाया था. यह मंदिर गणेश को समर्पित है. इसमें सिद्धि विनायक के मंदिर के साथ एक छोटा मंडप है. भगवान शिव को समर्पित बाबुलनाथ मंदिर महाराष्ट्र के गिरगांव चौपाटी इलाके के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है, श्रद्धालु मंदिर तक चढ़ते हैं और शिवलिंग के दर्शन करते हैं और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं,
Tags: Amitabh bachchan, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 16:14 IST
[ad_2]
Source link