रविशंकर पाण्डेय
बभनी थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की मनमानी के चलते बभनी बीजापुर मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय चक चपकी विद्यालय के सामने दुसरी पटरी पर सरकारी मदिरा की दुकान खोल दी गई हैं । बच्चों पर पड़ने वाले इसके बुरे असर को देखते हुए अभिभावक और अन्य लोग इन दुकानों को हटाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अफसर इस पर ध्यान नहीं देते।
बभनी बीजपुर मुख्य मार्ग पर परिषदीय प्राथमिक विद्यालय विद्यालय चक चपकी और आंगनबाड़ी केंद्र हैं । प्राथमिक विद्यालय चक चपकी विद्यालय के मुख्य गेट से 50 मीटर पर अंग्रेजी शराब दुकान चलती है। दुकानों का लाइसेंस आबकारी विभाग ने ही जारी किया है, जबकि शासन ने विद्यालय और धार्मिक स्थल से 500 मीटर की परिधि में शराब की दुकान पर पाबंदी लगा रखी है। लोगों का कहना है कि सरकारी मदिरा की दुकानों पर भीड़ कई गुना बढ़ गई है। दुकान खुलते ही शराब पीने वाले यहां पहुंचना शुरू कर देते हैं और देर रात तक आवाजाही लगी रहती है। अक्सर नशे में धुत लोगों के बीच गाली गलौज और मारपीट होती रहती है। विद्यालय से सटे ही शराब की दुकान होने के कारण कई अभिभावकों ने अपने बच्चों का नाम दूसरे स्कूलों में लिखवा दिया है। कई वर्ष से चल रही इस शराब को दुकान को हटवाने के लिए अभिभावकों के अलावा बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से भी पत्राचार किया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इस सम्बन्ध में प्रभारी प्रधानाध्यापक त्रिलोकी नाथ से बात किया तो उनको पता ही नहीं है स्कूल से कितनी दूर पर मदिरा दुकान होनी चाहिए।
इस सम्बन्ध में भाजपा मंडल मंत्री सुधीर पांडेय ने भी दुकान हटाने सम्बंधित अधिकारियों को शिकायत की है।
बभनी के खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम का कहना है कि जांच कर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारी को पत्र लिखेंगे।
इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी प्रवीण पाण्डेय का कहना है कि हो सकता है कि दुकानदार ने अनुबंध में जो चौहद्दी दर्शाई हो उससे हटकर दुकान खोल दी है। इसकी जांच कराकर दुकान को स्कूल से दूर हटवाया जाएगा।