[ad_1]
नई दिल्ली. फिल्ममेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में आधी हिस्सेदारी ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ के अदार पूनावाला ने खरीद ली है. सोमवार को करण जौहर ने खुद ये खबर कंफर्म की है. इसके साथ ही उन्होंने अदार पूनावाला को अपनी करीबी दोस्त बताते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया. इस बड़ी डील को लेकर बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर करण जौहर के मजे लेते हुए एक पोस्ट किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया.
जावेद जाफरी ने इस बिजनेस डील का मजाक उड़ाया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर न्यूज को री-पोस्ट किया और मजाकिया अंदाज में करण जौहर की अगली फिल्म का ऐलान कर दिया. उन्होंने लिखा, ‘अगली फिल्म- कभी खुशी कभी सीरम’. जावेद जाफरी के इस पोस्ट पर यूजर्स ने मजेदार रिएक्शंस दिए. कई लोगों ने भी करण जौहर की अगली फिल्म का टाइटल सुझाया. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘वैक्सीन के बाद से कुछ कुछ होता है’ दूसरे ने लिखा, ‘कोवी खुशी, कोवी गम.’
(फोटो साभार: X@jaavedjaaferi)
करण जौहर के पास है 50 फीसदी हिस्सेदारी
अदार पूनावाला कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाली ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ के सीईओ हैं. उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. बताया जा रहा है यह बिजनेस डील 1000 करोड़ रुपये में हुई है. करण जौहर के पास प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस में 50 फीसीद हिस्सेदारी होगी. वे कंपनी के क्रिएटिव हेड बने रहेंगे और एग्जिक्यूटिव चेयरमैन का पदभार संभालेंगे. मालूम हो कि करण जौहर के पिता यश जौहर ने 1979 में इस प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी.
‘ताजा खबर 2’ सीरीज में निभाया डॉन का रोल
वर्क फ्रंट की बात करें तो जावेद जाफरी पिछली बार भुवन बाम की सीरीज ‘ताजा खबर’ के सीजन 2 में नजर आए थे. उन्होंने डॉन का किरदार निभाया था. यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इन दिनों ‘ताजा खबर 2’ वेब सीरीज इंडिया की टॉप ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल है.
Tags: Adar Poonawalla, Entertainment news., Javed Jaffrey, Karan johar
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 16:59 IST
[ad_2]
Source link