[ad_1]
दिव्यांग राकेश के बातचीत करते जिलाधिकारी।
हरदा जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान एक दिव्यांग ने अधिकारियों पर भेदभाव कर उसके घर के सामने बने स्लोप को तोड़ने का आरोप लगाया। मौके पर मौजूद कलेक्टर आदित्य सिंह ने संज्ञान लेते हुए उसे जल्द ही समस्या के निराकरण
.
ग्राम धुरगाड़ा निवासी राकेश सिंह राजपूत ने बताया कि वे दिव्यांग हैं और गांव में एक किराना दुकान चलाते है। दुकान का सामान लाने के लिए उन्होंने एक चौपहिया वाहन खरीदा है। जिसे खड़ा करने के लिए उन्होंने घर से करीब 50 मीटर दूर बाड़े में स्लोप बनाकर एक शेड बनाया था। जिसमें वह अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी से शेड के लिए बने स्लोप को तोड़ दिया।
अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ते दिव्यांग राकेश।
स्लोप टूटने से हो रही परेशानी
राकेश ने बताया कि स्लोप टूटने के बाद उन्हें गाड़ी निकालने में परेशानी हो रही है। साथ ही वे दुकान का सामान भी नहीं ला पा रहे हैं। वहीं, उन्होंने गांव के सरपंच,सचिव पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। साथ ही जनसुनवाई में सुसाइड करने की बात भी कही।
अधिकारियों को दिए निर्देश
कलेक्टर आदित्य सिंह का कहना है कि राकेश के ज्ञापन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। मामले की जांच कर सही निर्णय लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link