[ad_1]
वाराणसी की प्रमुख खबरें
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के केस की सुनवाई
सिविल जज सीनियर डिवीजन / फास्ट ट्रैक कोर्ट युगल शंभू की अदालत में शुक्रवार को ज्ञानवापी से संबंधित वर्ष 1991 के लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के केस की सुनवाई होगी। मामले में संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर के सर्वे कराए जाने की अर्जी पर लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी की ओर से बहस पूरी कर ली गई है। अब इस मामले में प्रतिवादी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से बहस की जानी है।
ज्ञानवापी से संबंधित अर्जेंट वाद की सुनवाई हुई
सिविल जज (सीनियर डिविजन) हितेश अग्रवाल की कोर्ट में गुरुवार को ज्ञानवापी में पूजा-पाठ और राग-भोग सहित अन्य मांगों से संबंधित अर्जेंट वाद की सुनवाई हुई। मामले में अगली सुनवाई एक अक्तूबर को होगी। इस मामले के वादी शैलेंद्र योगीराज हैं। उनकी ओर से पिछले साल पूजा-पाठ और राग-भोग करने की अनुमति मांगी गई थी।
[ad_2]
Source link