अभिषेक शर्मा
डाला सोनभद्र । सन 2019 के पहले चल रही कटनी–चोपन पैसेंजर ट्रेन कोरोना काल मे बंद हुई पैसेंजर पुनः चलाए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को सूबे के राज्यमंत्री ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पत्रक सौंपा। सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र सौंपकर बताया कि सोनभद्र अत्यंत पिछड़ा हुआ जनपद है। यहां अनुसूचित जनजाति एवं जनजाति के अधिक लोग निवास करते हैं। वर्ष 2019 से पहले कटनी चोपन पैसेंजर वाया सिंगरौली होकर चलती थी जो कोरोनाकाल के समय से बंद कर दी गई। उक्त ट्रेन से आम जनता के आवागमन में काफी आसानी रहती थी लेकिन कोरोनाकाल में ट्रेन बंद होने के बाद वर्तमान समय में इस क्षेत्र के यात्रियों व रहवासियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिससे आम जनता में काफी आक्रोश है। अतः जनहित को ध्यान में रखकर कटनी वाया सिंगरौली चोपन पैसेंजर को तत्काल चालू कराया जाए। साथ ही जनपद में पाच अतिआवश्यक अंडरपास/ओवर ब्रिज की भी मांग की है बताया गया कि गढ़वा चोपन सिंगरौली रेलवे का दोहरीकरण होने की वजह से बहुत से स्थान पर अंडरपास ओवर ब्रिज ना होने के कारण आम जनमानस को आने-जाने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। इस के अतिरिक्त अंडरपास भी न होने के कारण घंटो तक आम जनता को जाम का भी सामना करना पड़ता है जिससे निजात दिलाया जाना अत्यंत आवश्यक है पांच अति आवश्यक अंडर पास ओवर ब्रिज को चिन्हित भी किया गया है जिसमें —
- ग्राम पंचायत पनारी फफरा कुंड कड़िया के पास ।
- ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी ओबरा डाला संपर्क मार्ग पर ।
- ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी गड़ाईडी
- नगर पंचायत चोपन में चोपन गांव नगर मार्ग
- रावटसगंज नगर पन्नूगंज मार्ग पर चिन्हित स्थानों पर ओवर ब्रिज अंडरपास की अति आवश्यकता है।