[ad_1]
राजस्थान पथ परिवहन निगम डीलक्स डिपाे की 26 लग्जरी स्केनिया बसाें में से 9 बसें बंद हाेंगी। इसमें उदयपुर-जाेधपुर रूट की बस भी शामिल है। इस रूट पर उदयपुर से दाे लग्जरी बसें संचालित हाे रही हैं। इनकी जगह सामान्य दाे बाय दाे की कॉन्ट्रेक्ट पर एसी बसें चल
.
मजबूरन उदयपुर से जाेधपुर की यात्रा करने वाले पर्यटकाें काे निजी ऑपरेटर की महंगी बसाें की यात्रा करनी हाेगी। जिन रूट पर इन बसाें की सेवा बंद हाेगी, उनमें उदयपुर से जाेधपुर, जाेधपुर से उदयपुर, पाली-जाेधपुर, जयपुर-लाडनूं, जयपुर-बीकानेर आदि रूट शामिल है। बताया जा रहा है कि बसाें की सर्विस अवधि पूरी हाेने के कारण इनकाे रूट से हटाया जा रहा है। कंपनी से अनुबंध के तहत बसें 15 लाख किमी चल चुकी हैं।
जब तक कंपनी से नए सिरे से अनुबंध नहीं किया जाता, इन्हें संचालित नहीं किया जाएगा। इसी के मद्देनजर परिवहन निगम ने सामान्य एसी बसाें काे काॅन्ट्रेक्ट पर चलाने का निर्णय किया है। अभी राेडवेज के पास स्केनिया बसाें के अलावा एसी बेड़े में ऑन काॅन्ट्रेक्ट पर 14 वाल्वाे और 11 एसी स्लीपर बसे हैं। आराेप है कि डीलक्स बसाें काे बंद कर धीरे-धीरे प्राइवेट बसाें के संचालन की तैयारी है।
जाेधपुर और उदयपुर के बीच दाे लग्जरी स्केनिया बसें चलती हैं। उदयपुर से जाेधपुर के लिए सुबह 6 बजे, सुबह 11:30 बजे और शाम 4 बजे बस रवाना हाेती है। वहीं जाेधपुर से उदयपुर के लिए सुबह 6:30 बजे, दाेपहर 12:30 बजे और शाम 4 बजे सुपर लग्जरी बस रवाना की जाती है।
मेवाड़ और मारवाड़ काे जाेड़ने वाली रूट में यह एक मात्र सरकारी लग्जरी यात्रा है, क्याेंकि उदयपुर से जाेधपुर के बीच सीधी ट्रेन सेवा नहीं है। इसकी वजह से यह बस हमेशा फुल रहती है। लेकिन, अब यात्री निजी ट्रेवल ऑपरेटर की बसाें में यात्रा करेंगे। एसी 2 बाय 2 बस साधारण बस जैसी हाेती है। इसमें केवल एसी है। निजी ट्रेवल ऑपरेटर के पास वाल्वाे और स्केनिया जैसी बसे हैं।
डिपाे काे निजी हाथाें में देने की तैयारी : संघ डीलक्स डिपाे काे बंद करके आने वाले समय में बसाें काे अलग-अलग डिपाे में भेज दिया जाएगा। वहां उनकी सर्विस नहीं हाेने से धीरे-धीरे इनका संचालन बंद हाे जाएगा। इनकी जगह अनुबंध की बसें लगाकर ठेकेदाराें काे फायदा पहुंचाने की मंशा है। बस बंद हाेने से धीरे-धीरे राेडवेज में लग्जरी बसाें में यात्रा करने वाले यात्रियाें का भार घटेगा। -सत्यनारायण शर्मा, प्रदेश महामंत्री, भारतीय मजदूर संघ
एग्रीमेंट के बाद फिर हाेगा संचालन: प्रबंधक बसाें का संचालन 15 लाख किमी से ज्यादा हाे गया है। कंपनी से एग्रीमेंट हाेने के बाद सर्विस हाेगी। इसके बाद ही संचालन शुरू हाेगा। बसाें को बिना सर्विस चलाने से ब्रेकडाउन की आशंका रहती है। त्यौहारी सीजन काे देखते हुए इन रूट पर एसी बसाें का संचालन किया जाएगा। बसाें की सर्विस हाेने के बाद लग्जरी बसाें का संचालन किया जाएगा। अमितेश यादव, मुख्य प्रबंधक, डीलक्स डिपाे
[ad_2]
Source link