[ad_1]
राजीव राना का भाई है संजय राना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के पीलीभीत बाईपास पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई है। मुख्य आरोपी राजीव राना के भाई संजय राना ने बुधवार सुबह करीब 11 बजे एसएसपी दफ्तर में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पुलिसकर्मियों को जब अपना परिचय दिया तो वे हैरत में पड़ गए। तत्काल ही सूचना पर सीओ तृतीय अनीता चौहान मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने संजय राना को हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गईं। पुलिस के मुताबिक ताबड़तोड़ कार्रवाई के दबाव में संजय ने आत्मसमर्पण किया है। संजय से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
22 जून को हुई थी घटना
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में 22 जून की सुबह पीलीभीत बाइपास पर प्लॉट पर कब्जे को लेकर राजीव राना और आदित्य उपाध्याय के गुटों में जमकर फायरिंग हुई थी। इस मामले में दोनों आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चल चुका है। इस मामले में अब तक 31 लोग जेल जा चुके हैं। संजय राना की तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी। उस पर इनाम घोषित करने की तैयारी थी। एनकाउंटर के डर से संजय ने बुधवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अब पुलिस राना के साथी चांद मियां समेत अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
[ad_2]
Source link