[ad_1]
जैसलमेर के मोहनगढ़ इलाके में एक खेत में बने कमरे में एक किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव फंदे से लटका था। मृतक हंसराज जाट (55) गंगानगर का निवासी था। मोहनगढ़ पुलिस ने मौके पर जाकर फंदे से शव को उतारा और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को मोहनगढ़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में लाकर मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमॉर्टम करवाया। मृतक हंसराज जाट के बेटे प्रमोद कुमार ने अपने पिता की हत्या की आशंका जताई और अपने ही चाचा बालुराम पर हत्या का मामला दर्ज करवाया। मोहनगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप कर मौत के कारणों की जांच शुरू की। मोहनगढ़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि मोहनगढ़ से 35 किमी दूर 6, फतेहवाला माइनर नहरी क्षेत्र में गंगानगर निवासी मृतक हंसराज जाट का खेत है। ये खेत उसने खेती के लिए अपने छोटे भाई बालुराम को दे रखा था। पिछले कुछ समय से हंसराज बालुराम से अपना खेत वापस मांग रहा था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद भी बताया जा रहा था। सोमवार को शाम हंसराज का शव खेत में ही बने कमरे में फंदे से लटकते पाया गया। हत्या का मामला दर्ज मोहनगढ़ पुलिस को सूचना मिलने पर शव को फंदे से उतार कर मोहनगढ़ हॉस्पिटल लाया गया। पुलिस ने मृतक के परिवार जनों को सूचना देकर गंगानगर से मौके मोहनगढ़ बुलाया। परिजनों ने मोहनगढ़ आकर हंसराज के भाई बालुराम पर हंसराज की हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस द्वारा समझाने के बाद भी जब परिजन नहीं माने तो पुलिस ने मृतक हंसराज के बेटे प्रमोद द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर बालुराम पर भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 101 में मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजन शव को लेकर गंगानगर रवाना हुए वहीं मोहनगढ़ थाना पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link