[ad_1]
प्रदेश में जारी बारिश की गतिविधियों के बीच सीकर में अभी तक लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में बादलों की आवाजाही तो जारी रहती है लेकिन यहां उमस के चलते लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं आज सुबह सीकर में मौसम पूरी तरफ साफ है। मौसम
.
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां पर न्यूनतम तापमान 25.5 और अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि मंगलवार को भी जिले में बादलों की आवाजाही जारी रही।
वहीं यदि बात करें पिछले 24 घंटे की तो सीकर और नीमकाथाना जिले में केवल रामगढ़ शेखावाटी में 9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अतिरिक्त जिले में कहीं भी बारिश नहीं हुई। वही जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल अगले 4 से 5 दिन जयपुर संभाग के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना है। सीकर में भी आज से तीन दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट और फिर 2 दिन सामान्य बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
[ad_2]
Source link