[ad_1]
हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में आंध्र प्रदेश के एक ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। ड्राइवर के मालिक की फेसबुक पर सोनीपत के एक व्यक्ति से फॉर्च्यूनर गाड़ी की डील हुई थी। वह गाड़ी की डिलीवरी देने के लिए पहुंचा था।
.
जहां बदमाश उसे बहाने से समालखा तक ले आए। यहां आते ही उसके व उसके साथी की कनपटी पर पिस्तौल तान दी और फॉर्च्यूनर लूट कर फरार हो गए। वारदात की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लूट का केस दर्ज कर लिया है।
20 हजार की दिहाड़ी में छोड़ने आया था गाड़ी
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में मोहम्मद सलमान पाशा ने बताया कि वह गोपीनगर, अंध्रा प्रदेश का रहने वाला है। उसके मालिक मोहम्मद इयाज उर्फ सिद्धु ने हरियाणा के सोनीपत के व्यक्ति से फॉर्च्यूनर कार नंबर AP40CN1528 को बेचने के लिए फेसबुक पर डील हुई थी।
जिसके बाद सिद्धु ने उक्त कार को सोनीपत छोड़कर आने के बारे में उससे कहा। जिसके लिए उसे 20 हजार रुपए मजदूरी देगा। साथ ही आरिफ नाम के युवक को भी भेज देगा। डील के मुताबिक वह तीन दिन पहले आरिफ को साथ लेकर चल पड़ा। 2 जुलाई की दोपहर करीब 2 बजे वे मुरथल फ्लाइ ओवर के पास पहुंचे।
बदमाश बोला- आगे खड़े है मेरे आदमी, वहां मिलेगी पेमेंट
जहां उन्हें एक व्यक्ति खड़ा मिला। जिसने अपना नाम नवीन निवासी गांव गगसीना बताया। वह गाड़ी में बैठ गया और कहा कि आगे चलो, वहां मेरे साथी खड़े है, जोकि गाड़ी के पैसे देंगे। फिर वे वहां से नवीन के कहे अनुसार हथवाला गांव के पास राकसेड़ा रोड पर पहुंच गए। जहां नवीन ने अपने तीन साथी और बुला लिए।
दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पर नवीन और उसके तीन साथियों ने बैग से पिस्तौल निकाली और उन दोनों की कनपटी पर तान दी। कहा कि दोनों गाड़ी से नीचे उतर जाओ, वर्ना गोली मार देंगे। दोनों नीचे उतर गए, बदमाश गाड़ी लूटकर फरार हो गए।
[ad_2]
Source link