[ad_1]
बजाज नगर थाना पुलिस ने गोपालपुरा पुलिस चौकी के पास से हुए एक युवक के अपहरण के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही अपह्त युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया। बदमाशों ने 25 जून को शाम 5 बजे नरसी राम का अपहरण किया था। जिस के बाद 5 बदमाश उसे क
.
पुलिस ने अपहरण के कारणों पर जांच की तो पता चला कि अपह्त नरसीराम के मामा के लड़के जीतू ने जायल से एक पूजा नाम की लड़की को भगा लाया हैं। पूजा के परिवार को सम्भावना थी की नरसीराम को जीतू और पूजा की जानकारी थी जिस पर बदमाशों ने उसका अपहरण किया। बदमाश पीड़ित नरसीराम को नागौर,पाली से जामनगर गुजरात, वापी महाराष्ट्र, सीलवासा दादर, अहमदाबाद आदि स्थानों पर लेकर गए जहां पर इस के साथ मारपीट की गई। बदमाश पीड़ित को गुजरात से सिरोही, जोधपुर होते हुए वापस नागौर लेकर आए। बदमाशों ने नरसीराम का आरोपी महावीर राम के घर पर बंधक बनाकर छिपा रखा था जहां पुलिस की रेड के बाद पीड़ित को बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराया गया।
डीसीपी ईस्ट कावेन्द्र सागर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अपहृत के मोबाईल नम्बर की तकनीकी सहायता से लोकेशन ली गई तथा कॉल डिटेल की जांच की तो अपहरणकर्ताओ के बारे में इनपुट मिला। जिस पर पुलिस टीमें गुजरात, महाराष्ट्र रवाना की गई। टीम ने लगातार अपहरणकर्ताओं की विभिन्न राज्य गुजरात, महाराष्ट्र, दादर नागर हवेली में तलाश एवं पीछा करते हुए अहमदाबाद पहुंचे जहां से पीछा करते हुए सिरोही से जोधपुर होते हुए नागौर पहुंचे जहां अपहृत एवं अपहरणकर्ताओं की तलाश कर चिरामणी गांव में आरोपी महावीर राव के घर के अन्दर बंधक बनाकर रखे हुए अपहृत नरसीराम को सुरक्षित दस्तयाब किया गया। मौके पर पुलिस ने नरसीराम की निगरानी करने वाले एक आरोपी मुकेश धोजक पुत्र भंवर लाल को गिरफ्तार किया। अपहरण के इस केस में कुल 8 आरोपी पुलिस ने बनाए हैं जो घटना के बाद से फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीमें काम कर रही हैं।
[ad_2]
Source link