[ad_1]
स्टेशन पर खड़ी ट्रेन (फाइल)
– फोटो : संवाद
विस्तार
पूर्वोत्तर रेलवे लालकुआं-राजकोट-लालकुआं के बीच सात जुलाई से विशेष ट्रेन चलाएगा। इस रेल रूट पर गर्मी के सीजन में 30 जून तक विशेष ट्रेन का संचालन किया गया था। यात्रियों के दबाव को देखते हुए सात व आठ जुलाई से विशेष ट्रेन का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा। इस विशेष ट्रेन का अप-डाउन में बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली, बदायूं और कासगंज स्टेशनों पर ठहराव होगा।
सात जुलाई को 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष ट्रेन सात जुलाई से 19 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को दोपहर 1:10 बजे लालकुआं से चलने के बाद किच्छा, बहेड़ी होते हुए 2:19 बजे भोजीपुरा, 2:40 बजे इज्जतनगर, 2:55 बजे बरेली सिटी, 5:05 बजे बरेली जंक्शन3:48 बजे बदायूं 5:15 बजे कासगंज पहुंचेगी। इसके बाद हाथरस, मथुरा, भरतपुर, दौसा, जयपुर होते हुए अगले दिन शाम 6:10 बजे राजकोट पहुंचेगी।
वापसी में 05046 राजकोट-लालकुआं विशेष ट्रेन आठ जुलाई से 30 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को रात 10:30 बजे राजकोट से चलने के बाद अगले दिन रात 11:35 बजे कासगंज, 12:48 बजे बदायूं, 1:45 बजे बरेली जंक्शन, 2:03 बजे बरेली सिटी, 2:23 बजे इज्जतनगर आएगी और तड़के 4:05 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
[ad_2]
Source link