[ad_1]
खैरथल-तिजारा जिले में पिछले 7 घंटे से दलित समाज के लोग एक 24 साल की लड़की के शव को सड़क पर रख कर बैठे हैं। उनके अंतिम संस्कार के लिए श्मशान जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है। इससे गुस्साए समाज के लोगों ने शव को वहीं रखकर धरना प्रदर्शन कर दिया है। माम
.
सरपंच उदमीराम पोसवाल ने बताया कि, सोमवार सुबह करीब 8 बजे गांव की 24 साल की युवती पूजा (24) का बीमारी की वजह से देहांत हो गया। इसके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए समाज के लोग श्मशान घाट के लिए निकले, लेकिन रास्ते को बीच में ही दीवार और तार फेंसिंग लगाकर बंद कर दिया गया। इस वजह से लोग शव को लेकर श्मशान नहीं पहुंच पाए। इससे नाराज हुए लोगों ने शव को रास्ते में ही रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सड़क पर ही शव रखकर धरना दिया जा रहा है।
देर रात तक नहीं निकला समाधान, धरना जारी
परिजनो के धरने पर बैठने के करीब तीन घंटे बाद, शाम 5 बजे टपूकड़ा एसडीएम को मामले की जानकारी लगी। टपूकड़ा एसडीएम सत्यनारायण सुथार मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। ग्रामीणों ने एसडीएम से रास्ता खुलवाने की मांग की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। इस वजह से रात 9 बजे के बाद भी करीब 200 से ज्यादा ग्रामीण मौके पर धरना देकर बैठे हैं।
क्यों बंद है श्मशान का रास्ता?
सरपंच के मुताबिक, गांव के रहने वाले बिल्लू के पिता ने करीब 50 साल पहले इस जमीन को खरीदा था। पहले से ही इस जमीन पर श्मशान घाट में जाने के लिए कच्चा रास्ता था, लेकिन अब बिल्लू ने खेत के चारों तरफ तार फेंसिंग कर दी गई है।
मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं बैठी हुई हैं।
स्थानीय नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
मौके पर तिजारा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान खान, अलवर जिला सरपंच संघ अध्यक्ष उदमीराम पोसवाल के नेतृत्व में करीब डेढ़ सौ से 200 समाज और गांव के लोग धरने पर बैठे हैं।
वहीं तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह, टपूकड़ा SHO भगवान सहाय भी स्थिति को संभालने के लिए मौके पर मौजूद है। टपूकड़ा एसडीएम सत्यनारायण सुथार, एडीएम अश्वनी के पवार सहित टपूकड़ा के हल्का पटवारी और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद है।
सरपंच उदमीराम ने बताया कि, मृतक पूजा का बड़ा भाई विजयपाल आर्मी में जवान है। वो फिलहाल जोधपुर में पोस्टेड है। पूजा के तीन छोटी बहनें हैं। यह चार बहनों में सबसे बड़ी थी। पूजा के पिता राजपाल भिवाड़ी में ऑटो चलाते हैं।
[ad_2]
Source link