[ad_1]
फरीदाबाद के अस्पताल में काली पट्टी लगा कर रोष जताते हुए डॉक्टर।
हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को डॉक्टर्स डे पर फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने ब्लैक-डे मनाया। डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें की हरियाणा के तमाम सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स अपनी कई मांगों को लेकर पि
.
बता दें की कुछ महीने पहले भी इन्ही डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर इसी प्रकार से विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से कई मांगों पर सहमति बनी थी। डॉक्टर्स का आरोप है कि अभी तक उनकी किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया है।
बादशाह खान सिविल अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर सुशील अहलावत और डॉक्टर मान सिंह ने बताया की उनकी मांगे कोई नई नहीं हैं। यह मांगे न केवल डॉक्टरों के हित की हैं, बल्कि मरीजों को भी सीधा फायदा पहुंचेगा। मान सिंह और डॉक्टर अहलावत ने बताया की उनकी जो मांगे हैं कि एसएमओ की सीधी भर्ती न की जाए, पीजी बॉन्ड को राशि को कम किया जाए, मेडिकल ऑफिसर की 3900 पोस्टों में से 1100 पोस्ट खाली पड़ी हैं, उन्हें जल्द भरा जाए।
वहीं उन्होंने बताया की उन्होंने स्पेशलिस्ट कैडर और चौथी एसीपी ( एश्योर्ड कैरियर प्रमोशन की मांग की है। सुशील अहलावत ने बताया की कम सैलरी और और सुविधाओं की कमी के चलते सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स अपनी नौकरी छोड़ने पर मजबूर है। वहीं उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस बार भी सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी इस बार जो भी अगला कदम होगा वह बड़ा कदम होगा जिसकी जिम्मेदार खुद हरियाणा सरकार होगी।
[ad_2]
Source link