[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए 12 ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियों के फेरों में इजाफा किया है। रेलवे के मुताबिक, इस महीने के अंत तक चलाई जाने वाली इन ट्रेनों से संबंधित मार्गों में रहने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को समाप्त करने में मदद मिलेगी। ये रेलगाड़ियां हरिद्वार से साबरमति, दिल्ली कैंट से भावनगर, हजरत निजामुद्दीन से इंदौर, काठगोदाम से मुंबई आदि मार्गों पर जाने वाली हैं।
यही नहीं भारतीय रेलवे ने अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर तीन जुलाई से जम्मू के लिए मौजूदा ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय भी लिया है। इसके साथ ही रेलवे ने नई ट्रेनें चलाने का ऐलान भी किया है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू से चलने वाली दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। इन गाड़ियों में ट्रेन संख्या 04075-04076 नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के कुल 18 फेरे बढ़ाए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि ट्रेन संख्या 04075-04076 नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी-नई दिल्ली तीन जुलाई से एक अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हफ्ते में दो बार हर बुधवार और रविवार को जबकि कटरा रेलवे स्टेशन से हर गुरुवार और सोमवार को रवाना होगी। नई दिल्ली से तीन जुलाई को एक नई ट्रेन भी चलाई जाएगी। यह ट्रेन कटरा से चार जुलाई को रवाना होगी।
यूनिर्वाता की रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली से तीन जुलाई को वैष्णो देवी के लिए चलने वाली नहीं ट्रेन दोनों तरफ से सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। वहीं सफदरजंग और शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर के बीच चलने वाली वीकली स्पेशल 30 जुलाई तक चलेगी।
(यूनिवार्ता की रिपोर्ट और हिन्दुस्तान न्यूज पेपर के फीड पर आधारित)
[ad_2]
Source link