[ad_1]
हरियाणा के सिरसा में एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस शहर की कपास मंडी से एक युवक को 700 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस र
.
जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस इंचार्ज अजय कुमार के नेतृत्व में रविवार रात को इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान कपास मंडी में पुलिस को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से 700 ग्राम गांजा मिला। पूछताछ करने पर युवक पहचान गोगी निवासी शमशाबाद पट्टी सिरसा के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज अजय कुमार का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि में यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी युवक ये गांजा कहां से और किस शख्स से लेकर आया है। इसके बाद तस्करी के नेटवर्क का पता लगाकर इस कारोबार में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। बरामद गांजा की कीमत करीब 50 हजार रुपए है।
[ad_2]
Source link