[ad_1]
हिंडौन रेलवे स्टेशन से कुछ दूर स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से रविवार शाम करीब 4 बजे एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक नादौती थाना क्षेत्र के रोसी निवासी भरतलाल(42) पुत्र रेती लाल है।
.
जीआरपी पुलिस कर्मी विश्राम सिंह ने बताया कि रविवार को हिंडौन रेलवे स्टेशन से कुछ दूर आरओबी के नीचे पटरी पार करते वक्त संपर्क क्रांति ट्रेन की चपेट में आने से भरतलाल नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पेंट की जेब में एक पर्ची मिली। जिसमे अंकित मोबाइल नम्बर पर कॉल कर उसकी पहचान कराई व घटना की सूचना दी। मृतक का बड़ा भाई सुगर सिंह अजमेर में मजदूरी करता है। जिसके हिंडौन आने के बाद सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया।
मेडिकल ज्यूरिष्ट डॉ. जयेंद्र देशवाल ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से मृतक के सिर पर गंभीर चोट आई है। जिसके कारण उसकी मौत हुई। मृतक के भाई सुगर सिंह ने बताया कि उसका भाई भरतलाल रविवार को एक रिश्तेदार की मौत होने पर गमी में शामिल होने बहादुरपुर गांव गया हुआ था। गांव से रोसी के लिए लौटते वक्त वह रेलवे स्टेशन पहुंच गया। जहां पटरी पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की सूचना जीआरपी पुलिस द्वारा मिली, तो वह अजमेर से हिण्डौन स्थित जिला अस्पताल पहुंचा। उसने बताया कि मृतक अविवाहित है। वह ईंट के भट्टे पर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था।
[ad_2]
Source link