[ad_1]
नारनौल में बारिश के बाद भरा पानी।
हरियाणा के नारनौल में आज मानसून की पहली अच्छी बारिश हुई। बारिश को दौर सुबह 4 बजे से शुरू हो गया था, जो दोपहर 11 बजे तक जारी रहा। कभी रुक-रुक कर तो कभी झमाझम हुई बारिश की वजह से शहर के अनेक गली मोहल्ले जल मग्न हो गए। आज सुबह 8:30 बजे तक 22 एमएम बारिश
.
जुलाई महीने की शुरुआत नारनौल शहर में झमाझम बारिश के साथ हुई। पहली ही जुलाई को सुबह 4 बजे से ही बारिश होनी शुरू हो गई थी। बारिश का यह दौर सुबह 11 तक चला। लगातार हुई इस बारिश के चलते शहर के अनेक निचले इलाकों सहित गली मोहल्लों में लबालब पानी जमा हो गया।
कई स्थानों पर जल भराव
शहर की पुरानी अनाज मंडी, नई अनाज मंडी, शहर के मुख्य मार्ग महावीर मार्ग, पुल बाजार के अलावा सैन चौक, नई सराय व पुरानी सराय मोहल्ले में राधा कृष्ण मंदिर के पास पानी जमा हो गया। जिसके चलते लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
किसानों को होगा फायदा
वहीं इस बारिश के बाद अब किसान भी खुश हैं। किसानों का कहना है कि इस बार बारिश का ही इंतजार कर रहे थे। बारिश नहीं होने की वजह से किसान बाजरे की फसल की बुवाई नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब बारिश हो जाने के बाद किसानों को बाजरे की फसल की बुवाई में कोई दिक्कत नहीं होगी।
नारनौल में गलियों में भरा पानी।
सुबह से आधे शहर की बिजली गुल लोग परेशान
बारिश की वजह से सुबह से ही आधे शहर की बिजली गुल हो गई। दोपहर 12 तक भी बिजली नहीं आई थी। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। बिजली निगम के अधिकारियों के अनुसार बारिश की वजह से लाइनों में फाल्ट आ गया। जिसके कारण बिजली व्यवस्था चरमरा गई।
[ad_2]
Source link