[ad_1]
रविवार को दूसरे दिन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि सभी के पूर्वज सनातनी वैदिक आर्य हिंदू थे ईसा मसीह मोहम्मद साहब के पूर्वज हिंदू थे। हमारे वेद शास्त्र पुराण ज्ञान विज्ञान का विश्व में कहीं खंडन नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि
.
उन्होंने कहा- मुझे ऐसा बिल्कुल भी संदेह नहीं क्योंकि मेरे जीवन में असफलता का संदेश नहीं है। भगवान सूर्य का आशीर्वाद है आजकल भारत देश में क्या हो रहा है कि आतंकवादी को नकली शंकराचार्य बनाकर घुमाया जा रहा है। इसका उत्कर्ष कैसे हो सकता है जिसमें हुर्रियत के नेता के एजेंट को नकली शंकराचार्य बनकर घूमाए जा रहा है। उन्हें थाईलैंड के कार्यालय पर शरण दी जा रही है।
पुरी शंकराचार्य ने बताया कि क्या भारत के शासन तंत्र में वह क्षमता है जो मेरे ज्ञान विज्ञान का उपयोग कर सके जबकि दक्षिण कोरिया के विद्वान गणित के विषय में मेरा परामर्श लेकर कठिन बुद्धि को सुलझाया। विश्व बैंक के अर्थशास्त्र की समस्या का हल सुन कर सुलझाया। लेकिन भारत के शासन तंत्र में क्षमता ही नहीं कि मेरे ज्ञान विज्ञान का उपयोग कर सके। शंकराचार्य ने कहा कि सभी के पूर्वक सनातनी वैदिक आर्य हिंदू थे। ईसा मसीह मोहम्मद साहब के पूर्वज हिंदू थे और मक्का में मक्केश्वर महादेव बताया। हमारे शास्त्र पुराण ज्ञान विज्ञान विश्व में कहीं खंडन नहीं हो सकता। इसलिए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने से कोई रोक नहीं सकता। शंकराचार्य ने कहा कि धर्म राजनीति को चलाएं राजनीति धर्म को ना चलाएं। यदि ऐसा किया जाता है तो देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। जिस देश को और शक्तिशाली बनाया जा सके विश्व गुरु बनाया जा सके।
मुकेश भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 22 प्रांतों से अनुयायी आए हैं और सभी ने हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया। पीठ परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि आज लगभग 60-70 महिला पुरुषों ने गुरु दीक्षा ली और 21 जोड़ो द्वारा रुद्राभिषेक पार्थिव शिव लिंग पूजन किया। पीठ परिषद के मीडिया प्रभारी मनीष मुदगल ने बताया कि इस अवसर पर कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीना ने भी पूज्य शंकराचार्य का आशीर्वाद लिया।
[ad_2]
Source link