[ad_1]
मामचारी थाना क्षेत्र के गेरई गांव में पहाड़ी के समीप तलाई में डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई।
मामचारी थाना क्षेत्र के गेरई गांव में पहाड़ी के समीप तलाई में डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई। दुर्घटना में सपना (11) पुत्री छोटेलाल प्रजापत और रीना (12) पुत्री कमलेश माली की मौत हो गई। दोनों बालिकाएं रविवार की छुट्टी होने की वजह से गांव के समीप पह
.
ग्रामीण पवन मित्तल, हंसू मीना, भागीरथ माली, राजेंद्र मीणा, रेखसिंह गुर्जर, धर्म सिंह माली आदि ने बताया- 5 बालिकाएं पहाड़ी के समीप अपनी बकरियों को लेकर उन्हें चराने के लिए गई थी। जिसमें से तीन बालिकाएं बकरियों का ध्यान रख रही थी। सपना और रीना समीप में ही बनी तलाई में नहाने के लिए चली गई। एक सप्ताह में हुई बारिश से तलाई में पानी बढ़ गया है। बालिकाओं को गहरे पानी का पता नहीं चला। नहाते समय वो गहरे पानी में चली गई और डूब गई।
बकरी चराने में व्यस्त बालिकाओं को डूबने के करीब 15 मिनट बाद पता लगा। नहाती हुई दिखाई नहीं देने पर उन्हें शक हुआ कि दोनों डूब गई हैं। डरी हुई बालिकाएं गांव में पहुंची और उन्होंने परिजन एवं ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन एवं ग्रामीणों ने दोनों बालिकाओं के तलाई से बाहर निकाला, लेकिन पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बालिकाओं के अलावा तीन अन्य बालिका भी बकरी चराने के लिए गई थी। जिसमें कोमल, शिमला, एवं मरजीना, शामिल थी। छुट्टी का दिन होने के कारण सभी सहेलियां प्लान बनाकर गई थी, लेकिन इसी बीच उनकी दो सहेलियां तलाई में नहाने के लिए चली गई और डूब गई।
[ad_2]
Source link