[ad_1]
विजयनगर स्थित सिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल नं. 2 स्कीम नंबर 54 में नए सत्र 2024-25 के लिए शिक्षक -अभिभावक संघ का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ शुरू किया गया। कार्यक्रम ट्रस्टी जी.रमेश की अध्यक्षता में संपन्न
.
अभिभाषक को स्कूल के नियम समझाते हुए शिक्षिका।
ट्रस्टी जी.रमेश का स्वागत प्राचार्या सुजा मैथ्यु ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। पूर्व प्रेसिडेंट अनिल शुक्ला का स्वागत उप प्राचार्या प्राची गर्ग ने एवं वाइस प्रेसिडेंट शालीनी जैन का स्वागत प्रधान अध्यापिका कलावथी रविचंद्रन ने पुष्प गुच्छा देकर किया। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के इच्छुक अभिभावकों ने प्रतिनिधित्व हेतु प्रविष्टियां दीं। प्रतिनिधियों का चुनाव लॉटरी सिस्टम के आधार पर किया गया। चुनाव प्रक्रिया के नियम शिक्षिका प्रतिभा पांडे द्वारा समझाए गए। कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक प्रत्येक कक्षा से एक अभिभावक प्रतिनिधि चुना गया। चुने गए प्रतिनिधियों का स्वागत शिक्षक प्रतिनिधियों द्वारा पुष्प देकर किया गया। शिक्षक अभिभावक संघ के वाइस प्रेसिडेंट कक्षा पांचवीं के अभिभावक विनोद कुमार खज्जा चुने गए। अभिभावकों के लिए खुला प्रश्न मंच रखा गया, जिसमें अभिभावकों ने अपने संदेह व सुझावों पर आधारित प्रश्न पूछे जिनके उत्तर विद्यालय की प्राचार्या सूजा मैथ्यू द्वारा दिए गए।
मंच पर बैठे ट्रस्टी और अतिथि।
कार्यक्रम में ट्रस्टी जी.रमेश ने अपने उद्बोधन में चुने गए प्रतिनिधियों अभिनंदन किया। साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका लतिका पांडे ने किया। आभार शिक्षिका अनिता नायर ने माना।
चुने हुए अभिभाषक का स्वागत करते हुए।
पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते हुए।
[ad_2]
Source link