[ad_1]
पाली केबांगड़ हॉस्पिटल से रविवार सुबह टीमों को कुछ इस तरह टेक्सियों में ओवरलोड भर कर रवाना किया गया।
पाली में रविवार को पल्स पोलिया अभियान की शुरूआत की गई। 5 साल तक के दो लाख 85 हजार बच्चों को इस बार पोलिया की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत रविवार सुबह बांगड़ हॉस्पिटल से टीमों को बूथों के लिए रवाना किया गया। लेकिन हकीकत यह थी कि टेक्सियो
.
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड के बाहर नर्सिंगकम
ट्रोमा वार्ड के बाहर पिलाई पोलिया की खुराक
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड के बाहर भी एक टीम सुबह के समय तैनात नजर आई। हॉस्पिटल परिसर में 5 साल से कम उम्र का बच्चा नजर आने पर उनके परिजनों को बुलाकर नर्सिंगकर्मी बच्चों को पोलिया की दवा पिलाते नजर आए। इसके साथ हॉस्पिटल के मातृ शिशु केंद्र में भी एक टीम तैनात नजर आई जो बच्चों को पोलियो की खुराक पिला रही थी।
बांगड़ हॉस्पिटल के मातृ शिशु केंद्र में 5 साल तक के बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाते हुए नर्सिंगकर्मी।
एक बूथ पर रहेगा 4 का स्टॉफ
बांगड़ हॉस्पिटल के डॉक्टर एसएन स्वर्णकार ने बताया कि एक बूथ पर चार का स्टॉफ रहेगा। जिसमें एएनएम, जीएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका रहेगी। इसके साथ ही पब्लिक पैलेस जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड के बाहर आदि पर भी टीमें लगाई गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा सके।
बांगड़ हॉस्पिटल के कोविड ओपीडी के बाहर बूथों पर जाने के लिए एकत्रित हुई टीमें।
1149 बूथों पर होगा टीकाकरण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि जिले भर में 1149 बूथों पर 2 लाख 85 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई का लक्ष्य रखा है। इसके बाद आगामी दिनों में घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
बांगड़ हॉस्पिटल के मातृ शिशु केंद्र में 5 साल तक के बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाते हुए नर्सिंगकर्मी।
क्षमता से ज्यादा टेक्सी में बैठी नर्सिंगकर्मी।
[ad_2]
Source link