[ad_1]
मुंबई. क्रिकेट टी-20 वर्ल्डकप 2024 का फाइनल मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका भिड़ंत हुई. कशमकश से भरे इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया और टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की. भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए जबकि दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट के साथ 169 रन ही बना पाई. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. भारत की इस जीत पर पूरा देश खुशी से झूम उठा. भारत में दिवाली मनाई गई. इस मौके पर भारतीय सेलेब्स और क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया को बधाई दी.
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर इंडिया को चैंपियन बताया. वहीं, अजय देवगन ने लिखा, “खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. कॉन्ग्रेचुलेशन टीम इंडिया, आपने इतिहास बना दिया.” बोमन ईरानी ने लिखा, “साउथ अफ्रीका के लिए मुबारकबाद पोस्ट लिखने जा रहा था. फिर ये खेल हुआ. भारती की अविश्वनीय जीत!!! क्या शानदार फाइनल था. क्या खेले लोग.”
अभिषेक बच्चन का ट्वीट.
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर मैच का लाइव प्रसारण और भारतीय झंडे और दिल वाले इमोजी के साथ कई तस्वीरें स्टोरी पर पोस्ट की. जूही चावला ने वर्ल्डकप ट्रॉफी के लिए 11 साल के इंतजार के खत्म होने की बात करते हुए खुशी जताई और टीम के परफॉर्मेंस की सराहना की. काजोल भी अपनी खुशी को रोक नहीं पाईं और जीत का जश्न मनाते हुए एक स्टोरी शेयर की.
बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने टीम इंडिया को दी बधाई.
शाहरुख खान की बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान ने ट्रॉफी पकड़े हुए टीम का जश्न मनाने वाला एक ग्राफिक पोस्ट किया, जिसमें नीले दिल वाले इमोजी थे, जो स्पोर्ट और प्राउड का सिंबल माना जाता है. रकुल प्रीत सिंह ने भारत की शानदार जीत के साथ शानदार वीकेंड बताया. उन्होंने अपने दोस्ते के साथ कैंडिड मूमेंट वाली तस्वीर शेयर की.
रश्मिका मंदाना, माधुरी दीक्षित, मनोज बाजपेयी समेत अन्य सेलेब्स ने दी बधाई
नेशनल क्रश के नाम से पॉपुलर रश्मिका मंदाना ने भारत की जीत का जश्न मनाया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि भारत की जीत के साथ उनका एक शानदार दिन बीता. माधुरी दीक्षित नेने ने भारतीय टीम ने जो रिकॉर्ड तोड़े उन अचीवमेंट्स को हाइलाइट किया. भारतीय टीम की अविश्वसनीय जर्नी और काबिल जीत के लिए बधाई दी. अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी और रितेश देशमुख समेत कई सेलेब्स ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी.
Tags: Ajay Devgn, Ananya Panday, T20 cricket
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 07:47 IST
[ad_2]
Source link