[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने 29 जुलाई से दो से तीन दिन तक बारिश का अलर्ट भी जारी किया है7 मॉनसून में बारिश के साथ ही आसमान से आफत भी बरस रही है।
बारिश के बाद लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी की बात मानें तो आने वाले दो से तीन दिन तक प्रदेशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश की वजह से कई शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई है।
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में पूरी तरह से ऐक्टिव हो गया है। मॉनसून के दस्तक के साथ ही प्रदेशभर में बारिश का दौर भी जारी है। मौसम विभाग ने ने शनिवार को भी कई शहरों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया हे। मॉनसून में बारिश् के दौर
यह है मौसम पूर्वानुमान
आईएमडी मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो मध्य प्रदेश के 24 से अधिक जिलों में झमाझम बारिश होगी। भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, गुना, हरदा, दमोह, विदिशा, अशोकनगर, आदि जिलों में 29 जून को बारिश होने की संभावना है। जबकि, खंडवा, मऊगंज, बैतूल, उज्जैन, रीवा, सांची, शिवपुरी, मैहर, आदि में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
मॉनसून में बारिश पर अलर्ट भी जारी
मध्य प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। नर्मदापुरम, खंडवा, रीवा, सतना, शाजापुर, अलीराजपुर, झाबुआ, छिंदवाड़ा, दमोह, खरगोन, झाबुआ, बड़वानी आदि जिलों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक औश्र बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि बारिश के दौरान सतर्क रहें।
[ad_2]
Source link