[ad_1]
जिले के आनंदपुरी पंचायत समिति के विकास अधिकारी हीराराम मेघवाल को निलंबित कर दिया गया है। मेघवाल इससे पहले उदयपुर के ऋषभदेव में बीडीओ थे। मनरेगा में कार्यक्रम अधिकारी की जिम्मेदारी के दौरान वहां विकास कार्यों की निर्माण सामग्री के मद में लाखों का गलत
.
इस पर विभागीय जांच शुरू हुई और मेघवाल को चार्जशीट थमाई गई। इसके उपरांत उनका तबादला बांसवाड़ा हो गया। उस मामले में लंबित जांच ने गति पकड़ी और उसके नतीजे में आयुक्त, मनरेगा एवं शासन सचिव पंचायतीराज विभाग रवि जैन ने मेघवाल के निलंबन का आदेश जारी किया। इधर,सीईओ वीसी गर्ग ने बताया कि मनरेगा के निर्माण सामग्री मद में ज्यादा भुगतान का मामला ऋषभदेव क्षेत्र का है। विभागीय जांच के दौरान मेघवाल ने जिस दिन भुगतान हुआ, तत्कालीन उपखंड अधिकारी के निर्देश पर किसी आयोजन में शामिल होने गए होना बताया। साथ ही अपनी गैरमौजूदगी में ब्लॉक ऋषभदेव के लेखाधिकारी द्वारा पेमेंट करने की जानकारी दी। हालांकि भुगतान बीडीओ मेघवाल की आईडी से ही हुआ। इस संबंध में जांच जारी है। विभाग के आयुक्त ने मेघवाल को निलम्बित कर मुख्यालय पंचायतीराज विभाग, जयपुर कर दिया है। इस पर उन्हें रिलीव कर अन्य बीडीओ को आनंदपुरी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
[ad_2]
Source link