[ad_1]
हांसी के अस्पताल में दाखिल गांव पुठी मंगल खा निवासी रिंकू।
हरियाणा के हिसार जिले के हांसी क्षेत्र के गांव पुठी मंगल खां में एक युवक के साथ जमीन विवाद में मारपीट की गई। उसने खेत में परिवार के लोगों पर जुताई करने व उसके खेत की पाईप लाईन काटने का आरोप लगाया है। मामले में हांसी सदर थाना पुलिस ने 9 नामजद आरोपियों
.
गांव पुठी मंगल खा निवासी रिंकू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। 27 जून को मेरे ही परिवार के सदस्यों ने मेरी खेत की जमीन की जोत दी। जब वह 28 जून को वह अपने खेत में गया तो वहां पर गांव पुठी मंगल खां निवासी राजकुमार, संदीप, रमन, रवि, सुलतान, राहुल, रोहित, लीला उर्फ विनोद व रोहताश पहले से ही खेत में बैठे थे। जब मैने मेरी जमीन की बुहाई (जुताई) करने के बारे में पूछा तो इन्होंने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी।
पीठ पर डंडे के निशान दिखाते हुए युवक।
उसने बताया कि राजकुमार, संदीप, रवि, रमन ने लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर उसके बाद सुलतान, राहुल, रोहित तीनों ने भी उसकी लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद वह जमीन पर गिर गया और जमीन पर गिरने के बाद विनोद व रोहतास ने भी लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की। मारपीट करते समय आरोपी यह भी कह रहे थे कि आज इसको जान से मार दो।
फिर इन्होंने उसके पेट के हुए अपेंडिक्स के ऑपरेशन पर लाते मारी और कहा कि पेट वाली चोट से यह मर जाएगा। मैं जमीन पर पड़ा चिल्लाता रहा। उसके बाद सभी आरोपी वहां से चले गए और उसने फोन कर अपने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद उसके पिता उसको इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में ले गए जहां पर उसका इलाज चल रहा है। रिंकू ने आरोप लगाया कि सभी आरोपियों ने मेरी जमीन को गलत बुहाई की और पानी की पाईप लाईन भी काटी है।
हांसी सदर थाना पुलिस ने घायल रिंकू के बयानों के आधार पर राजकुमार, संदीप, रमन, रवि, सुलतान, राहुल, रोहित, लीला उर्फ विनोद व रोहताश के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link