[ad_1]
रिश्वत के आरोप में पकड़ा गया बाबू
– फोटो : पुलिस
विस्तार
उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) आगरा द्वारा 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किए बेसिक शिक्षा विभाग के बाबू देवेंद्र सिंह को 28 जून में जेडी माध्यमिक शिक्षा परिषद अलीगढ़ ने निलंबित कर दिया। दूसरी ओर बाबू के पकड़े जाने के बाद बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों में खलबली मची रही और सन्नाटा पसरा रहा। विजिलेंस की कार्रवाई को लेकर हर कोई चर्चा करता नजर आया।
बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के शहर के रमनपुर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में देवेंद्र सिंह लिपिक पद पर तैनात हैं। कुछ समय से वह अटैचमेंट पर बीएसए कार्यालय में काम कर रहे थे। एक शिक्षक द्वारा लिपिक देवेंद्र सिंह पर 30 हजार रुपये की घूस मांगे जाने की शिकायत उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) आगरा से शिकायत की गई थी।
शिकायत पर 27 जून को यहां पहुंची विजिलेंस की टीम ने रमनपुर स्थित बीएसए कार्यालय से डायट को जाने वाले मार्ग से बाबू देवेंद्र सिंह को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथ दबोच लिया था। विजिलेंस की टीम उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ आगरा ले गई थी। अब 28 जून को संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद अलीगढ़ मंडल मनोज गिरी ने लिपिक देवेंद्र को निलंबित कर दिया। जेडी द्वारा की गई कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।
दूसरी ओर विजिलेंस द्वारा बाबू को गिरफ्तार किए जाने के बाद 28 जून को बीएसए कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों में खलबली मची रही। कार्यालय में पहुंचे कर्मचारी लिपिक को विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए जाने को लेकर समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर को लेकर चर्चा करते नजर आए। कर्मचारी एक-दूसरे से बाबू की गिरफ्तारी को लेकर बात करते रहे।
विजिलेंस द्वारा बाबू को गिरफ्तार किए जाने के बारे में उन्हें 27 जून रात को जानकारी प्राप्त हुई थी। आरोपी बाबू को निलंबित कर दिया है।-मनोज गिरी, जेडी, माध्यमिक शिक्षा परिषद, अलीगढ़।
[ad_2]
Source link