[ad_1]
नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो शेयर किया है। उन्होंने दावा किया है कि इसमें कांग्रेस नेताओं के बीच बातचीत है। (नरोत्तम मिश्रा का फाइल फोटो)
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 1 जुलाई से शुरू हो रहा है। इससे पहले प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया X पर एक ऑडियो शेयर किया है।
.
उनका दावा है कि ऑडियो में कांग्रेस के नेताओं के बीच बातचीत हो रही है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इससे ये स्पष्ट हो रहा है कि कांग्रेस नर्सिंग मामले में हंगामा और हिंसा कर झूठ का प्रोपोगेंडा रच कर अशांति फैलाना चाहती है। मंत्री विश्वास सारंग को बदनाम कर, उनका चरित्र हनन करने की साजिश रची जा रही है।
दैनिक भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ऑडियो में विधानसभा का घेराव कर गदर मचाने की बात
ऑडियो में कथित बातचीत में कहा गया है कि 1 जुलाई को ऐसी स्थिति निर्मित की जाएगी, जिससे पुलिस लाठी चार्ज के लिए मजबूर हो जाए। ऑडियो की बातचीत के मुताबिक कांग्रेस की बैठक में तय हुआ है कि एक जुलाई को विधानसभा का घेराव करके गदर मचाना है, जिससे लाठी चार्ज हो जाए। बड़े नेता अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में हैं। खुद तो कुछ करेंगे नहीं, छोटे कार्यकर्ता को पिटवा देंगे। यह नौटंकी मंत्री विश्वास सारंग को फंसाने की है। इसी चक्कर में पार्टी की यह स्थिति हो गई है।
कथित वायरल ऑडियो में संवाद
1 – और भाई साहब क्या हालचाल हैं..
2 – जी भाई साहब, बढ़िया है.. आप बताइए..
1 – क्या हाल चाल हैं?
2 – बस बढ़िया है.. बस, वही तैयारी चल रही है एक तारीख की.. ।आपकी कैसी चल रही है।
1 – हां, अपनी भी सही चल रही है समझो..। मीटिंग में बोला है भीड़ इकट्ठी करनी है.. तो लग गए उसी में..।
2 – हां यार, फालतू में नौटंकी करवा रहे हैं..। कोई मुद्दा तो है नहीं, बस षड्यंत्र रचवा लो..।
1 – हां, अब क्या करें…। ठीक है, कर रहे हैं, जो भी है कर रहे..।
बोल रहे हैं कि विधानसभा का घेराव कर के गदर मचा देंगे.. इतना कि आंसू गैस के गोले और लाठी चलवा दें।
2 – सही कह रहे हो..।
1 – कार्यकर्ताओं को बेफकूफ समझ लिया बस..। फालतू में छोटे कार्यकर्ताओं को भिजवा देंगे।
2 – खैर चलने दो..। पार्टी में सब गड़बड़ है। बड़े नेता और कुछ नहीं..।
1 – हैलो, आवाज नहीं आ रही आपकी.. क्या कह रहे थे..?
2 – मैं कह रहा हूं कि सब राजनीति चमकाने में पड़े रहते हैं.. आ रही है आवाज
1 – हां, आ रही है.. आ रही है।
2 – बस, बेमतलब में खुद तो कुछ करेंगे नहीं। छोटे से कार्यकर्ताओं को पिटवाते रहेंगे ये.. और कुछ भी नहीं..।
1 – कुछ नहीं है वो सारंग को बैठाने की नौटंकी है सारी..।
2 – हां, यही है वो तो.. पर इन्हीं के चक्कर में पार्टी की ये स्थिति हो गई है..। ऐसी-तैसी कर के रख दी है पार्टी की..।
1 – वही तो.. और कोई मतलब तो निकलेगा नहीं..।
2 – हां यार, सही कह रहे हो यार..।
1 – मतलब, एक आदमी को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र करने में लगे पड़े ये लोग.. और कुछ नहीं..।
2 – ये जबरदस्ती सारंग को टारगेट कर रहे हैं.. और झूठ बोल-बोल के माहौल बना रहे हैं..।
1 – हां, उसकी क्या गलती भई.. उसमें तो अधिकारी की गलती रहती है..। उनको देखना चाहिए क्या चल रहा, क्या नहीं चल रहा है।
2 – चलो मान लिया कि सरकार गिराने में इसका बहुत बड़ा रोल था..। ये बहुत उछल रहा था.. पर ऐसा थोड़े ही करना चाहिए..। षड्यंत्र थोड़ी करना चाहिए किसी के लिए..।
1 – हां, सही कह रहे हो यार..। हम लोग छात्र राजनीति से निकले लोग हैं..। कब से जानते हैं सारी चीजें..। अब तो ये सब नहीं करना चाहिए.. बेकार लगता है ये..।
2 – वो ही तो.. अधिकारी की गलती है.. फालतू लपेट रहें हैं उसको..। मीडिया में आने की कोशिश है और कुछ नहीं..। विधानसभा नहीं चलने देंगे.. मुद्दे की बात तो करनी नहीं है..।
1 – मुद्दे की बात हो, तो कह के दिखाएं.. षड्यंत्र करने की क्या जरूरत है.. इस लायक बुद्धि नहीं है तुम्हारे पास तो..।
(दैनिक भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।)
भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी X पर लिखा –
कांग्रेस ने कहा- षड्यंत्र तो सारंग ने किया
कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला का कहना है कि जब नर्सिंग घोटाला हुआ, तो विश्वास सारंग चिकित्सा शिक्षा मंत्री थे। उनके कार्यकाल में कैसे-कैसे कॉलेजों को मान्यता दी गई, यह सबके सामने है। अब इसमें षड्यंत्र किसका है, यह समझा जा सकता है। शुक्ला ने कहा कि इसमें कांग्रेस का षड्यंत्र नहीं है, षड्यंत्र तो सारंग ने ही किया है।
[ad_2]
Source link