[ad_1]
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए तीनों आरोपी।
हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव हैबतपुर में 25-26 जून की रात को रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की AVT व एक्साइज स्टाफ के हेड कॉन्स्टेबल को तीन युवकों द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी से टक्कर मारकर घायल कर दिया था। मामले में नारनौल थाना पुलिस ने हैबतपुर निव
.
नारनौंद थाना पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण कर बंधक बनाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, जान से मारने की नीयत से गाड़ी से टक्कर मारी व एक लाख रुपये के लिए बिना वजह मारपीट करने के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।
नारनौंद थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर कपिल देव ने बताया कि एवीटी एवं एक्साइज स्टाफ हांसी के हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार के अनुसार वह सिपाही भूपेंद्र सिंह के साथ गांव हैबतपुर में रात्रि गश्त पड़ताल पर थे। इस दौरान गांव लोहारी राघो की तरफ से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। हेड कॉन्स्टेबल सुनील ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो गाडी चालक ने गाडी रोकने की बजाय गाडी की सीधी टक्कर हमें मारने की कोशिश की।
उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। उसके बाद गाडी चालक गाडी को मौका से लेकर भाग गए। कुछ देर बाद फिर गाडी को वापस लेकर आया और वापिस आकर फिर से जान से मारने की नीयत से गाडी की सीधी टक्कर मुझे मार दी। जिसके बाद वह नीचे गिर गया। उसके बाद गाडी चालक व उसके साथियों ने उसके साथ लाठी-डंडो से मारना शुरु कर दिया। उसके बाद उसको गाडी में डालकर अपने घर पर ले गए। वो तीनों एक दूसरे को सोनू, विकास व वजीर कहकर पुकार रहे थे।
विकास, सोनू व वजीर ने घर पर जाने के बाद फिर से मेरे साथ मारपीट की। उसके बाद तीनों ने कहा कि अपने घरवालों से एक लाख रुपए मंगवा लो वरना तुम्हे जान से मार कर नदी में बहा देंगे। वह किसी तरह मौका पाकर वहां से भाग निकला।
[ad_2]
Source link