[ad_1]
सीमा सुरक्षा बल के सीमांत मुख्यालय जोधपुर में कार्यरत जवान से उसके ही परिचित ने सचिवालय में नौकरी के नाम पर 3 लाख 52 हजार रुपए की ठगी कर ली। जवान ने भरोसे में आकर अपने परिवार के सदस्यों की नौकरी के लिए एडवांस पैसे दिए परिचित ने इन पैसों की रसीद देने
.
मुलत: सीकर निवासी हाल में बीएसएफ जोधपुर के मुख्यालय में कार्यरत कमल किशोर यादव पुत्र कानाराम ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके परिचित शाहपुरा जयपुर निवासी मनोज कुमार यादव पुत्र जगदीश यादव नवंबर 2022 में जोधपुर आया था। तब उससे मुलाकात हुई थी। मनोज ने बताया कि वहपहले पुलिस में सब इंस्पेक्टर था फिर आरएएस की परीक्षा पास की है। उसने बताया कि वह पहले सचिवालय में तैनात था ऐसे में उसकी पहचान सचिवालय में अच्छी हो गई।
खुद को सचिवालय में पोस्टेड बताया
मनोज ने बताया कि सचिवालय में बहुत भर्तियां निकलने वाली है आम आदमी को उसकी जानकारी नहीं रहती चूंकि वह सचिवालय में पोस्टेड था ऐसे में वह कुछ लोगों की भर्तियां करवा सकता है। इस पर बीएसएफ जवान ने उसकी बात का भरोसा कर अपने परिचितों के फॉर्म के नाम पर मनोज द्वारा मांगे गए 34 हजार 860 रुपए दिए। मनोज ने कहा था फॉर्म भरने के बाद रसीद मिलेगी ऐसे में जवान ने भरोसा किया और बातों में आ कर परिवार के चार बच्चों के फॉर्म के रुपए मनोज को दिए। जवान ने दो बच्चों की फीस 11 नवंबर 2022 को अपने खाते से ट्रांसफर कर दी थी और 1 बच्चों की फीस उसके बहनोई मुकेश यादव ने 12 नवंबर को दी व उसके भतीजे ने 9 दिसंबर को 34 हजार 860 रुपए दिए व 23 दिसंबर को 4 हजार रुपए और ट्रांसफर किए।
कुल 5 लोगों के फॉर्म भरवाने के नाम पर दी राशि
इन चार लोगों के अलावा जवान की भुआ के लड़के सुरेश कुमार यादव से भी मनोज ने अलग अलग ट्रांजेक्शन के तहत कुल 1 लाख 68 हजार रुपए लिए। बीएसएफ के जवान ने ही अपने भुआ के लड़के भाई से अपने दोस्त मनोज को मिलवाया था। सुरेश ने अपने भाई पर विश्वास के चलते उसके दोस्त मनोज को जनवरी 2023 में 45 हजार रुपए और मांगने पर दे दिए। उसे भी मनोज ने सचिवालय में संविदा पर लगाने का झांसा दिया था। मनोज ने सुरेश से कुल 2 लाख 12 हजार रुपए लिए।
रसीद मांगने पर मुकरा
जनवरी में यह पैसा जमा करवाने के बाद जब रसीद मांगी तब मनोज टालने लगा। सुरेश कुमार ने अपने भाई बीएसएफ के जवान को बताया तब जवान ने भी मनोज से रसीद की मांग की लेकिन उसने नहीं दी पिछले 16 माह से दोनों मनोज से रसीद की मांग कर रहे है नहीं तो पैसा लौटाने की मांग कर रहे है लेकिन वह न तो पैसा लौटा रहा है न ही रसीद दे रहा है। इसके चलते बीएसएफ के जवान ने धोखाधड़ी के मामले में जयपुर के शाहपुरा निवासी मनोज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मनोज कुमार ने दोनों से कुल 3 लाख 52 हजार 400 रुपए की ठगी की।
[ad_2]
Source link