[ad_1]
एसपी बैतूल निश्छल एन झारिया ने आज (शुक्रवार) स्कूली बच्चों को साइबर सिक्योरिटी और साइबर अवेयरनेस पर आयोजित एक कार्यशाला में साइबर अपराधों से बचने के गुर सिखाए। उन्होंने बच्चो की जिज्ञासा शांत करने उनसे बातचीत भी की।
.
कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक झारिया ने छात्र-छात्राओं को अलग-अलग साइबर अपराधों के उदाहरण देकर उनकी पहचान करने और सुरक्षा की विस्तार से जानकारी दी। यह कार्यशाला बैतूल के प्रमुख आरडी पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी। झारिया ने कहा, बच्चे इस समय अत्यधिक फोन का उपयोग करने से वर्चुअल दुनिया को ही वास्तविक दुनिया समझ बैठने की भूल करते हैं और एक कमरे मे बंद होकर अवसाद ग्रसित होकर कोई भी गलत कदम उठा बैठते हैं।
बचने के लिए ये उपाय करें
श्री झारिया ने बताया कि यदि हम इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं तो उसके सिक्योरिटी फीचर्स को जरूर एक्टिव कर लें। सोशल मीडिया पर भी सिक्योरिटी फीचर्स को ऑन करके रखें। अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करें,अनजान लिंक पर क्लिक ना करें, फेक SMS पर क्लिक ना करें, अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल अटेंड ना करें।
उपयुक्त पासवर्ड का चयन करें। एसपी ने इस दौरान बच्चों को साइबर के खतरों और बढ़ते साइबर अपराधों को एक ग्राफ के माध्यम से भी समझाया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों की जिज्ञासा पूछी गई जिसका समाधान पुलिस अधीक्षक और साइबर टीम द्वारा किया गया।
कार्यशाला में आरडी स्कूल के प्रिंसिपल हेमंत मेहर, सब इंस्पेक्टर कविता नागवंशी प्रभारी साइबर सेल, दीपेंद्र सिंह, राजेंद्र धाड़से साइबर सेल बैतूल उपस्थित रहे। साइबर सुरक्षा कार्यशाला में लगभग ढ़ाई सौ विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link