[ad_1]
टोहाना क्षेत्र के गांव पिरथला में 2 दिन पहले जमीनी विवाद में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की हत्या के मामले में वीडियो सामने आया
फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र के गांव पिरथला में 2 दिन पहले जमीनी विवाद में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की हत्या के मामले में वीडियो सामने आया हैं। वीडियो में ओमप्रकाश बुरी तरह खून से लथपथ हालत में एक पेड़ के पास बैठे और लेटे नजर आ रहे हैं।
.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ओमप्रकाश घायल होने के बावजूद वहीं लेटे रहे। न तो उनके साथ आए लोगों ने और न ही किसी और ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने की जहमत उठाई। न ही वीडियो में वह इस बारे में तत्पर नजर आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर उन्हें समय पर प्राथमिक उपचार मिल जाता तो उनकी जान बच सकती थी।
एक वीडियो में दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति उन्हें पुलिस इंस्पेक्टर बताकर डांट रहा है। इस मामले में कल पुलिस ने गांव पिरथला के 17 लोगों को हत्या समेत कई मामलों में नामजद किया है। इस संघर्ष में दूसरे पक्ष की ओर से दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने मृतक ओमप्रकाश, उसकी पत्नी रोशनी, बेटे विकास समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अभी तक दोनों पक्षों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
हत्या से पहले रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पेड़ के नीचे पड़ा दिखाई दे रहा है।
जीरा बोने के लिए गाड़ी लेकर आए थे।
हत्या मामले में पुलिस को दी शिकायत में मृतक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश निवासी सिरसा के बेटे विकास ने बताया कि गांव पिरथला में उसकी मां रोशनी, मायके पक्ष के अन्य रिश्तेदार सुनील व बलवंत के नाम करीब सात एकड़ जमीन है।
विकास का आरोप है कि इस जमीन पर गांव पिरथला के कमलराज, ओमप्रकाश व राजेंद्र व उसके परिवार के लोगों ने कई वर्षों से कब्जा कर रखा है। विकास ने बताया कि जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज उसके पास हैं, जिसके चलते इस मामले में कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन आरोपियों ने उसकी जमीन खाली नहीं की।
विकास ने आरोप लगाया कि बुधवार दोपहर करीब 2 बजे वह अपने पिता ओमप्रकाश, मां रोशनी देवी, चाचा के लड़के सुनील व मामा के लड़के बलवंत के साथ इस जमीन पर खेती करने व जीरा बोने के लिए गाड़ी लेकर आए थे।
20-25 लोगों हथियार लेकर आए
उसने बताया कि जब वह सभी गांव पिरथला में अपनी जमीन में जुताई कर रहे थे, उसी समय कमलराज, औमप्रकाश व राजेंद्र, अशोक कुमार, दानी व सरोज कुमार, राहुल, मैना, राजबाला, बनारसी देवी, शकुंतला, सुमित्रा, सरला, प्रिंयका, नेहा, पूनम, पांडु वासियान पिरथला व इनके साथ 20-25 गांव के अन्य लोगों ने डंडे, लोहे की राडों से हमारे उपर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।
इस हमले में उसके पिता ओमप्रकाश जमीन पर बेहोश होकर गिर गए और अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जबकि माता रोशनी देवी, सुनील व बलबंत को काफी गंभीर चोटें आई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुआ-फूका ने जमीन पर कब्जा किया
वहीं इस मामले में गांव पिरथला निवासी कमलराज ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह पांच भाई है और उनकी बुआ रोशनी की शादी ओमप्रकाश वासी सिरसा के साथ हुई थी। बुआ के नाम से गांव मे जमीन है, यह जमीन उसके फूफा ओमप्रकाश ने धोखाधड़ी से मेरी बुआ के नाम करवा ली।
इसे लेकर विवाद चल रहा है। कमलराज ने कहा कि उन्होंने इस विवाद के चलते इस मामले में कमिश्नर कोर्ट से स्टे लिया हुआ था। लेकिन बुधवार को उसके बुआ और फूका अनेक लोगों को लेकर जमीन पर कब्जा करने लगे।
पीठ पर लाठी से हमला किया
उसने बताया कि वो और उसका भाई फूका ओमप्रकाश के पास गए और कहा कि अभी इसपर स्टे है। इसलिए जुताई रोक दो। कमलराज का आरोप है कि उनके ऐसा कहते ही एक व्यक्ति ने उसके हाथ पर तलवार मारी जबकि दूसरे ने उसके भाई की पीठ पर लाठी से हमला किया।
यह देख कर उसके परिवार के लोग उन्हें छुडवाने के लिये गये तो इस दौरान हवाई फायर किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। कमलराज की शिकायत पर पुलिस ने मृतक ओमप्रकाश, उसकी पत्नी रोशनी, विकास, सुनील व बलंवत के विरुद्ध धारा 25, 148,149, 285, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया था
[ad_2]
Source link