[ad_1]
दिल्ली48 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्टाफिंग और आईटी सर्विसेज ऑर्गेनाइजेशन डीएनस्टेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (DTL) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO आज 28 जून को क्लोज होने जा रहा है। DTL का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 26 जून को ओपन हुआ था।
यह इश्यू तीसरे दिन और आखिरी दिन अब तक टोटल 12.30 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 17.70 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.49 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 15.48 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
DTL के IPO की लिस्टिंग NSE SME पर 3 जुलाई को होगी
DTL के IPO की लिस्टिंग NSE SME पर 3 जुलाई को होगी। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 1 जुलाई और डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 2 जुलाई को किया जाएगा। यह IPO DTL की जर्नी में एक बड़ा माइलस्टोन है।
इस IPO के जरिए कंपनी 22.08 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है
इस IPO के जरिए कंपनी 22.08 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी ने इस IPO का प्राइस बैंड ₹95-₹100 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। जिसके लिए कंपनी 22.08 लाख फ्रेश शेयर्स इश्यू कर रही है। यह पूरी तरह से फ्रेश IPO है, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।
मिनिमम 1200 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
रिटेल निवेशक मिनिमम और मैक्सिमम एक ही लॉट यानी 1200 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹100 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹1,20,000 इन्वेस्ट करने होंगे।
इश्यू का 33.26% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व
कंपनी के इश्यू का 19.02% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा करीब 33.26% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और 14.29% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। वहीं एंकर इन्वेस्टर के लिए 28.42% और मार्केट मेकर के लिए 5.00% हिस्सा लिए रिजर्व रखा गया है।
DTL की स्थापना 2007 में अभिषेक और विपुल ने की थी
DTL की स्थापना 2007 में प्रमोटर अभिषेक सिंहनिया और विपुल प्रकाश ने की थी। कंपनी आईटी, ऑटोमोबाइल, लॉजिस्टिक्स, BFSI और हेल्थकेयर सहित कई सेक्टरों में ग्राहकों को स्टाफिंग सॉल्यूशंस समेत IT सर्विसेज प्रोवाइड करती है।
[ad_2]
Source link