[ad_1]
इंदौर की भंवरकुंआ पुलिस ने 70 साल की बुजुर्ग विधवा महिला की शिकायत पर एमपीईबी के रजिस्टर्ड ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। ठेकेदार पिछले दो साल से बुजुर्ग महिला को सोलर पैनल लगाने के नाम पर ठग रहा है। एमपीईबी के असिस
.
पहले जान लीजिए क्या है पूरा मामला…
भंवरकुंआ पुलिस ने गुरुवार को निर्मला देवी पति स्व. राम आसरे सेंगवार, निवासी इंद्रपुरी की शिकायत पर ठेकेदार दीपक पुत्र धनी राज हार्डिया, निवासी सुदामा नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि दिसंबर 2022 में उनके बेटे ने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए एमपीईबी के एई कमलेश हिरकने से मुलाकात की। उन्होंने दीपक का नाम बताया और कहा कि वह एमपीईबी में सोलर पैनल लगाने के लिए रजिस्टर्ड ठेकेदार है। इसके बाद निर्मला देवी के बेटे ने दीपक से बात की। उसने बताया कि उसका आफिस शास्त्री मार्केट में है। बेटे को वहीं बुलाया। यहां 8 केवी का सोलर पैनल और 10 केवी का इन्वर्टर लगाने की बात हुई। जिसमें 4 लाख 80 हजार का खर्च बताया गया। लेकिन 4 लाख 50 हजार में बात तय हुई। एमपीईबी को बिजली मीटर अलग से खरीद कर देने का भी तय हुआ। जिसके 18 हजार 500 रुपए अलग से चार्ज लगेगा। इसके बाद दीपक ने कोटेशन की कॉपी दे दी।
यहां से शुरू हुआ धोखाधड़ी का खेल
– दीपक 6 दिसंबर 2022 को निर्मला देवी के घर पहुंचा और डीएस इलेक्ट्रिक कांट्रैक्टर के नाम से चेक ले लिया। इसके बाद दीपक ने छत पर स्टैंड का काम कराया।
– दीपक 15 दिसंबर को दीपक इन्वर्टर लाने के लिए 1 लाख रुपए का चेक ले गया।
– 28 जनवरी 2023 को दीपक ने बताया कि सोलर पैनल कंपनी में आ गया है, उसे और पेमेंट चाहिए। तब निर्मला देवी ने कहा कि काम कुछ नहीं हुआ है। इन्वर्टर भी नहीं आया।
– तब दीपक ने भरोसा दिलाया कि 3 दिन में सोलर पैनल और इन्वर्टर लग जाएगा। इस पर निर्मला ने बेटे से 1 लाख का चेक और दिला दिया।
– इसके बाद 20 से ज्यादा दिनों तक इन्वर्टर और सोलर पैनल नही आया तो निर्मला देवी के बेटे ने दीपक से बात की। उसने पैनल और इन्वर्टर एमपीईबी में टेस्टिंग के लिए भेजने का झांसा दिया।
– दीपक मीटर का चार्ज और बाकी अमाउंट मिलाकर कुल 75 हजार का चेक फिर ले गया।
डेढ़ साल तक झांसा देकर लेता रहा रुपए
– 15 अगस्त 2023 तक जब दीपक ने काम नहीं किया तो निर्मला देवी के बेटे विजय सिंह ने एई कमलेश हिरकने को फोन पर मानसिक प्रताड़ना और मां के डिप्रेशन में जाने की बात कही।
– इस पर कमलेश ने कहा कि उनसे गलती हो गई जो दीपक को काम दिलवाया। उन्होंने बैठाकर मीटिंग करवाने की बात की।
– 16 अगस्त को विजय सिंह, दीपक और कमलेश की बैठक हुई। जिसमें दीपक ने कहा कि आपका काम 31 अगस्त तक हो जाएगा। एई ने गारंटी देते हुए कहा कि 50 हजार रुपए और एग्रीमेंट दे दो वह साइन करवाकर अपने पास रख लेंगे और बाद में दे देगें।
– विजय सिंह ने 50 हजार का चेक एई कमलेश को दे दिया। नीयत तारीख तक जब काम नही हुआ तो एई के पास बेटे विजय सिंह को भेजा। यहां एई ने कॉल किया तो दीपक हार्डिया ने 10 सितंबर 2023 तक काम पूरा करने की बात कही। लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं किया।
किसी भी अफसर से शिकायत कर दो, मेरा कोई कुछ नहीं करेगा
निर्मला देवी ने बताया कि उन्होंने बेटे विजय सिंह को दीपक के घर भेजा। दीपक नशे में था। उसने कहा कि मेरे घर क्यों आया है। तुम्हारा काम नहीं करूंगा। ऊपर से धमकी दी कि बिजली का कनेक्शन अलग कटवा देगा। दीपक ने कहा कि उसकी बिजली डिपार्टमेंट में अच्छी पकड़ है। सभी अफसर कहना मानते हैं। तुम एमपीईबी के किसी भी अफसर से शिकायत कर दो। कोई कुछ नहीं करेगा। पुलिस में भी शिकायत कर दो। वहां भी सुनवाई नहीं होगी। दीपक को नशे में देखकर बेटा वापस आ गया और पूरी घटना की जानकारी दी। मामले में पीड़िता ने वरिष्ठ अफसरों को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।
[ad_2]
Source link