[ad_1]
MPOX New Strain: एमपॉक्स वायरस को लेकर वैज्ञानिकों ने दुनिया को चेतावनी दी है. शोधकर्ताओं ने कहा कि एमपॉक्स का नया स्टेन काफी घातक है और लोगों के बीच काफी आसानी से फैलता है. यह कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में बच्चों की जान ले रहा है और गर्भपात का कारण बन रहा है. शोधकर्ताओं को आशंका है कि यह पड़ोसी देशों में भी फैल चुका है. इस वायरस पर शोध कर रहे रवांडा विश्वविद्यालय के शोधकर्ता जीन क्लाउड उदाहेमुका ने एएफपी को बताया कि ‘इससे पहले कि यह नया स्ट्रेन अन्य स्थानों पर फैल जाए, बहुत देर हो जाएगी. सभी देशों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए.’
शोधकर्ताओं के मुताबिक, साल 2022 में एमपॉक्स का एक नया प्रकार 110 से अधिक देशों में फैल गया. इससे ज्यादातर गे और बाईसेक्सुअल पुरुष प्रभावित हुए. इस वायरस को पहले मंकीपॉक्स के नाम से जाना जाता था, यह क्लेड II स्ट्रेन था. लेकिन क्लेड I स्ट्रेन का प्रकोप इससे 10 गुना अधिक घातक है. यह अफ्रीका में नियमित रूप से होता रहा है, पहली बार साल 1970 में डी.आर. कांगो में इसका पता चला था. अन्य देशों में देखा जाए तो यौन संबंध बनाने से यह वायरस फैला, जबकि अफ्रीका में ज्यादातर लोग पशुओं का मांस खाने से क्लेड I का शिकार हुए.
सामान्य यौन संबंध से फैल रहा एमपॉक्स का नया स्ट्रेन
शोधकर्ता क्लाउड उदाहेमुका ने एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए एमपॉक्स के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पिछले साल सितंबर में कांगो के सुदूरवर्ती खनन क्षेत्र वाले शहर कामितुगा में यौनकर्मियों के बीच पाया गया एमपॉक्स प्रकोप पहले के एमपॉक्स से अलग था. मध्य अफ्रीकी देश में पहले समलैंगिक यौन संबंध बनाने से यह वायरस फैल रहा था, लेकिन नए शोध में पाया गया कि एमपॉक्स का न्या स्ट्रेन विषमलैंगिकों के बीच यौन संबंध के माध्यम से फैल रहा है.
नए वायरल का महिलाओं पर बुरा असर
शोधकर्ताओं ने पाया कि नया स्ट्रेन काफी खतरनाक है, क्योंकि यह सामान्य यौन सबंध बनाने पर लोगों के बीच फैल रहा है. इसका सबसे बुरा असर महिलाओं और बच्चों पर पड़ रहा है. इस स्ट्रेन की वजह से महिलाओं का गर्भपात हो रहा है और बच्चों की मौत का प्रतिशत बढ़ रहा है. शोधकर्ताओं ने बताया कि इस वायरस का दीर्घकालिक प्रभाव है, यह दुनिया के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है, अन्य देशों को भी अब इस वायरस को लेकर तैयार रहना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः United Airlines News: ‘थैंक यू सर’ कहने पर मैडम हुईं ‘लाल’, मां-बेटे को फ्लाइट से उतारा, वीडियो वायरल
[ad_2]
Source link