[ad_1]
हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए आखिरकार प्रशासन ने स्वयं मोर्चा संभाला ओर सुबह से लेकर शाम तक वार्ड में टैंकर भिजवाकर पानी की समस्या का समाधान का प्रयास किया।
.
विभाग खुद ही भेज रहा पानी
बता दें कि कस्बे में पानी की समस्या चल रही है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के कानों तक जनता की पानी की समस्या पहुंची और विभाग द्वारा पीने के पानी की टैंकर वार्ड में भिजवाने शुरू कर दिए हैं। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ट अभियंता सचिन कौशिक ने कहा की उनके द्वारा वार्डों में पानी का टैंकर भिजवाए जा रहे हैं। ताकि पानी की दिक्कत न रहे।
लोगों को मिला पानी
उल्लेखनीय है कि दोनों जलघरों में तलहटी में पानी जमा है और सुंदर नहर में पानी आने में लगभग दो सप्ताह का समय है और विभाग ने ट्यूबवेलों का सहारा लेना शुरू किया है। जैसे जैसे टैंक में पानी आता है वार्ड में सप्लाई दी जा रही है। हालांकि विभाग में इस मामले में काफी देरी की है, लेकिन अब भी विभाग ने ट्यूबवेल के सहारे टैंकों को भरना शुरू किया तो कस्बा वासियों की समस्याओं का हल निकल सकता है।
[ad_2]
Source link