[ad_1]
उदयपुर के हिरणमगरी बिजली निगम के दफ्तर के बाहर गुरुवार को धरना देते युवा और क्षेत्रवासी
उदयपुर शहर में बुधवार की रात को हुई बारिश से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। लोग परेशान हो गए और बिजली आती और जाती वाले क्रम में हो गई। कई इलाके तो ऐसे थे जहां पर पूरी रात बिजली नहीं आई और लोगों की नींद हराम हो गई। आज हिरणमगरी उपनगरीय क्षेत्र में बिजल
.
आम लोगों का कहना है कि बारिश आते ही बिजली बंद हो जाती है जबकि पिछले कई दिनों से बारिश से पूर्व बिजली के रखरखाव के लिए दिन भर बिजली बंद रखी गई लेकिन यहां हल्की बारिश में ही बिजली गुल हो जाती है।
आयड़वासियों का कहना है कि बुधवार को आयड़ क्षेत्र भी रात करीब ढाई बजे बिजली बंद हो गई और बिजली निगम के शिकायत नंबर पर कॉल किए तो कोई रिसीव नहीं करता। लोगों ने बताया कि पूरी रात बिजली बंद रही और सुबह करीब 6 बजे बिजली बहाल हुई।
इधर हिरणमगरी उप नगरीय क्षेत्र में बारिश और बारिश से पहले अघोषित रूप से बिजली बंद होना आम हो गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि किसी भी समय बिजली बंद हो जाती है और आने का कुछ पता नहीं रहता है। पूर्व में भी वहां पर लोगों ने आधी रात में हिरणमगरी सेक्टर चार बिजली निगम के कार्यालय में विरोध जताया, टायर जलाए थे।
हिरण मगरी में अघोषित बिजली कटौती को लेकर सेक्टर 4 निगम ऑफिस के बाहर युवा कार्यकर्ता अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज धरना दिया गया। बारिश मे भी धरना जारी रहा और अमित ने कहा कि हमारी मांग है कि बिजली की व्यवस्था सुधारी जाए और इस क्षेत्र में 400kv जीएसएस का कार्य जल्द शुरू किया जाए और यहां रिक्त पड़े पद भरे जाए। धरने में महेश मेनारिया,गोविंद सक्सेना , सुनील माथुर, कुलदीप परिहार, आशीष श्रीवास्तव, हितेश आहूजा,अभिषेक सिंह , जॉनी चौधरी, टोनी आर्य, अभिजीत आदि मौजूद थे।
इधर, शहर के कोर्ट तिराहा से पंचवटी सहित कई मुख्य मार्गों पर बुधवार की रात को रोड लाइटें बंद हो गई तो भुवाणा, शोभागपुरा, न्यू केशवनगर, रूपसागर रोड सहित कई इलाकों में बिजली भी गुल रही। न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स, अशोकनगर, ट्रांसपोर्ट नगर प्रतापनगर,भुवाणा, आयड़ सहित कई इलाकों में बिजली ने लोगों को रात को परेशान किया है। इधर, न्यू केशवनगर, रूपसागर रोड इलाके में आज सुबह से कई बार बिजली गुल रही जिससे लोग परेशान होते रहे।
[ad_2]
Source link