[ad_1]
पुलिस ने 2 साधुओं को किया गिरफ्तार।
हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के मोहला गांव में सुंदर ब्रांच नहर की पटरी पर 25 जून को एक युवक का शव पड़ा मिला था। मामले में बास थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 30 घंटे में ही ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा दिया।
.
पुलिस ने इस मामले में 2 बाबाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कर्नाटक के उड़ापी निवासी सजंय गिरी उर्फ सम्मत कुमार और बनारस के विश्वनाथ व हाल सरसाना निवासी जय गिरी उर्फ देवव्रत के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
कॉल डिटेल के आधार पर मिली सफलता
बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक अमन की फोन नम्बर की कॉल डिटेल रिकार्ड निकलवा कर जांच पड़ताल की तो लास्ट कॉल गुरु जी के नाम पर थी। जिनको शक के आधार पर हिरासत में लेकर पुछताछ की। इस दौरान आरोपी ने बताया कि 24 जून की शाम अमन हमारे पास डेरा गांव बड़छपर में आया था। जिसने पहले ही शराब पी रखी थी। जिसको हम दोनों ने पकड़कर नशे का इंजेक्शन लगाया था।
नशे की ओवर डोज से हुई थी मौत
अमन को इंजेक्शन लगाने के बाद बहुत ज्यादा नशा हो गया था। जिसके बाद हम तीनों डेरा में सो गए। सुबह उठकर देखा तो अमन की नशे की ओवर डोज लेने के कारण मौत हो चुकी थी। जिसको देखकर हम घबरा गए थे और उसके बाद मृतक अमन की ही बाइक पर अमन के शव को रखकर डेरा से चार-पांच किले दुर सुन्दर नहर ब्रांच की पटरी पर खुर्दबुर्द करने के लिए बाइक सहित डाल कर वापस डेरे में चले गए थे।
भागने की फिराक में थे आरोपी
इसके बाद आरोपी डेरे से हांसी चले गए थे और हांसी से दिल्ली जाने की फिराक में थे। उसी दौरान गांव मदनहेड़ी के पास से स्कूटी सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और स्कूटी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बास थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को वीरवार को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
मृतक अमन का फाइल फोटो।
24 जून की रात गया था घर से
बता दें कि गांव खरैटी निवासी अमन 24 जून की रात करीब 9 बजे अमन चांद की बाइक लेकर दुकान से कही पर चला गया था। परिजनों के द्वारा किए गए फोन का कोई जवाब नहीं देने पर उसे कई जगह तलाश किया लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। 25 जून की शाम करीब 5 बजे बास थाना पुलिस का उसके पास फोन आया कि अमन का शव सुंदर ब्रांच नहर पर मोहला गांव की तरफ वाली पटरी पर पड़ा हुआ है।
शव के पास खड़ी थी बाइक
इसके बाद वह अपने परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो शव उसके बेटे अमन का ही था। लेकिन अमन के चेहरे पर हल्के-हल्के निशान मिले और दाहीने पैर के अंगुठे व उसके साथ वाली उंगली पर घसीटने के निशान थे। वही साथ में ही चांद की बाइक खड़ी हुई थी। अमन के चेहरे के निशानों व पैरे के अंगुठे पर घसीटने के निशान से लगता है कि अमन की हत्या कर उसकी बाइक पर लाकर सबूत मिटाने की नीयत से शव को यहां पर फेंका गया है। बास थाना पुलिस ने मृतक अमन के पिता के बयानों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव को खुर्दबुर्द करने का केस दर्ज कर लिया था।
[ad_2]
Source link