[ad_1]
सीकर में ब्रेजा कार और बोलेरो की टक्कर में नानी और उनके डेढ़ साल के दोहिते की मौत हो गई। कार सवार नानी-दोहिता अपने परिवार के साथ सालासर बालाजी के दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे। वहीं बोलेरो सवार सीकर से सालासर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में नेछवा इलाके में
.
हादसा आज सुबह छह बजे सीकर के नेछवा इलाके में हुआ। नेछवा थाने के हेड कॉन्स्टेबल सीताराम ने बताया- दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हुई है। मृतकों के परिवार को सूचना दी गई है। उनके आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घायलों का एसके हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
बोलेरो सवार सीकर से जा रहे थे सालासर
हेड कॉन्स्टेबल ने बताया- ब्रेजा गाड़ी में दिल्ली के रहने वाले रमेश कुमार (64), उनकी पत्नी सुमन देवी, बेटी मीनू, डेढ़ साल का दोहिता रेयांश, एक परिचित और ड्राइवर थे। सभी दिल्ली से सालासर बालाजी के दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद आज सुबह वापस दिल्ली लौट रहे थे। रास्ते में सीकर के नेछवा इलाके में कुमास जागीर बस स्टैंड पर सामने से आ रही बोलेरो से टक्कर हो गई। बोलेरो में 15 लोग सवार थे। वे सीकर से सालासर की तरफ जा रहे थे।
टक्कर के बाद मची चीख-पुकार
टक्कर के बाद दोनों वाहनों में सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सुमन देवी और उनके दोहिते रेयांश की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस व निजी वाहनों की मदद से दोनों गाड़ियों में से सभी को निकालकर एसके हॉस्पिटल पहुंचाया। गंभीर हालत में रमेश कुमार (64) और बोलेरो सवार 12 साल की बच्ची को जयपुर रेफर किया गया। बाकी घायलों को एसके हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद लगा लंबा जाम
टक्कर के बाद नेछवा सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ब्रेजा और बोलेरो को हटवाकर जाम खुलवाया। सीकर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा ने एसके हॉस्पिटल जाकर घायलों से जानकारी ली। हादसे की सूचना पर नानी-दोहिते का परिवार दिल्ली से सीकर आ रहा है। उनके आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
[ad_2]
Source link