[ad_1]
डूंगरपुर में आधी रात रिमझिम बरसात, मौसम हुआ सुहाना।
डूंगरपुर शहर समेत कई जगहों पर बुधवार आधी रात को हुई बरसात से मौसम ठंडा हो गया। धंबोला, गणेशपुर और बनकोड़ा क्षेत्र में आधा इंच तक बारिश रिकॉर्ड की। जबकि सागवाड़ा, साबला समेत कई क्षेत्र सूखे रहे। वहीं, गुरुवार सुबह दिन खुलने के साथ ही आसमान में बादल छ
.
राजस्थान में महाराष्ट्र और गुजरात के रास्ते मानसून की एंट्री हो गई है। दो दिन पहले मूसलाधार बारिश के बाद 48 घंटों तक सूखा रहा। वहीं, डूंगरपुर में कल बुधवार शाम के समय मौसम बदलता गया। शाम 6 बजे बाद आसमान में बादल छा गए और ठंडी हवाएं भी चलने लगी, लेकिन बरसात के लिए लोगो को इंतजार करना पड़ा। रात करीब साढ़े 11 बजे बाद अचानक मौसम बदला और रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। रात में करीब 30 मिनट तक डूंगरपुर शहर समेत कई इलाकों में बारिश हुई। जिससे मौसम ठंडा हो गया।
जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार गुरुवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में धंबोला, गणेशपुर और बनकोड़ा में आधा इंच (15 से 16 इंच) बरसात हुई है। वहीं, डूंगरपुर में 1 एमएम, देवल में 6 एमएम, फ़लोज में 4, कनवा में 1, गलियाकोट में 1, आसपुर में 8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, सागवाड़ा, साबला, निठाउवा, झोंथरी, गामड़ी अहाड़ा, वेंजा, चिखली, ओबरी जैसे इलाके सूखे रहे।
[ad_2]
Source link