[ad_1]
पवन कुमार का बेटा जब उसे तलाश करते हुए प्राणपुरा रोड पर पहुंचा तो वह सड़क किनारे खेत में पड़ा हुआ था। उसके पास ही एक बिजली की तार पड़ी हुई थी।
हरियाणा में रेवाड़ी जिले के बावल कस्बा में एक शख्स की करंट लगने से मौत हो गई। मरने वाला शख्स खेत में शौच करने के लिए गया था। इसी दौरान जमीन पर पड़ी बिजली की तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे म
.
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव कालड़ावास निवासी पवन शर्मा (35) बुधवार की देर शाम अपनी ट्रैक्टर चक्की को ठीक कराने के लिए बावल शहर में श्याम लाल मैकेनिक के पास आया हुआ था। साथ में उसका बेटा अखिलेश भी बाइक लेकर मैकेनिक के पास पहुंचा। चक्की ठीक कराने के बाद पवन ने बेटे अखिलेश को शौच जाने की बात कही। इस बीच अखिलेश घर पहुंच गया, लेकिन उसके पिता पवन घर नहीं पहुंचे।
पवन शर्मा का बेटा अखिलेश।
खेत में अचेत अवस्था में पड़ा मिला
अखिलेश ने बताया कि जब काफी देर तक पिता घर नहीं आए तो उसने पिता के मोबाइल पर काफी कॉल की, लेकिन फोन नहीं उठाया। इसके बाद वह वापस बावल में उन्हें ढूंढने गया। मैकेनिक की दुकान से लेकर काफी अन्य जगह उसने तलाश की, लेकिन पिता का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद जब वह प्राणपुरा रोड पर पहुंचा तो सड़क किनारे एक शख्स पड़ा हुआ दिखाई दिया। वह पास गया तो अचेत अवस्था में उसके पिता पवन कुमार पड़े हुए थे।
अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया
अखिलेश की माने तो पास में ही एक बिजली की तार पड़ी हुई थी। जिसमें करंट था। उसने मैकेनिक को बुलाकर बकायदा चेक कराया तो उसमें करंट आया हुआ था। उसने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। करंट वाली तार की सप्लाई काटने के बाद पवन कुमार को तुरंत एंबुलैंस बुलाकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रखवा दिया है। गुरुवार को पवन के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link