[ad_1]
राजीव राना और केपी यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के पीलीभीत बाइपास पर हुई फायरिंग के मामले में सुरक्षित आत्मसमर्पण के लिए आरोपी कोर्ट का सहारा ले रहे हैं। मुख्य आरोपी राजीव राना ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर अर्जी डाल दी है। हालांकि, अभी तक कोई आरोपी हाजिर नहीं हुआ है। पुलिस की टीमें भी मुखबिरों का जाल बिछाकर कोर्ट के बाहरी हिस्से में लगी हैं, ताकि पहले ही गिरफ्तारी की जा सके। पुलिस अब तक फायरिंग करने वाले 55 लोगों की पहचान कर चुकी है। इनके नाम मुकदमे में बढ़ाए जाएंगे।
आरोपी राजीव राना की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 29 जून की तारीख तय की है। वहीं, केपी यादव की आत्मसमर्पण की अर्जी पर बुधवार को सुनवाई होनी थी। कोर्ट के बाहर पुलिस लगी थी तो वह हाजिर नहीं हुआ। इधर, सीके वैली के मैनेजर समेत तीन आरोपी जेल भेज दिए गए।
मंगलवार को पुलिस ने भुता थाना क्षेत्र के म्यूडी खुर्द कलां निवासी मनोज कटियार, प्रेमनगर के नमन गोस्वामी और हर्ष शर्मा को गिरफ्तार किया था। इनमें मनोज उस सीके वैली होटल का मैनेजर है, जिसका मालिक चांद मियां मुख्य आरोपी राजीव राना का पार्टनर बताया जा रहा है। पुलिस को मनोज से पूछताछ में काफी जानकारी मिली हैं। होटल की डीवीआर नष्ट करने में भी मनोज व उसके स्टाफ का हाथ है। पुलिस ने राजीव व चांद मियां के कनेक्शन को लेकर भी जानकारी जुटाई।
[ad_2]
Source link